नालंदा: जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के चंडी मोड़ के पास मजदूरों से लदी एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. जिससे ट्रक पर सवार करीब 6 मजदूर घायल हो गए. बताया जाता है कि सभी मजदूर झारखंड से समस्तीपुर जा रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक तेज रफ्तार से आ रही थी और अनियंत्रित हो कर पेड़ में टक्कर मार दी. टक्कर की आवाज सुन ग्रामीण दौड़े और इसकी सूचना पुलिस को भी दी. मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गई.
ट्रक ड्राइवर की हालात चिंताजनक
पुलिस ने मौके से सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जिसमें से कई गंभीर रूप से घायल मरीजों को सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया. वहीं, इस हादसे में घायल ट्रक ड्राइवर की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
चोरी छिपे जा रहे थे घर
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान ट्रक से चोरी छिपे मज़दूर को लाने का काम किया जा रहा था. सभी मजदूर समस्तीपुर जिला के हैं और झारखंड में किसी कंपनी में काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण परेशानी बढ़ी तो घर के लिए निकल गए.