नालंदा: बिहार के नालंदा में भूमि विवाद में चाचा ने कथित रूप से भतीजा को गोली मार दी. वह गंभीर रूप से जख्मी है. उसका इलाज चल रहा है. घटना जिले के वेना थाना क्षेत्र स्थित पहाड़पुर गांव की है. घायल युवक का नाम रोशन कुमार है. बताया जाता है कि दोनों परिवार के बीच 9 कट्ठा जमीन के बंटवारा को लेकर पिछले 5 दिनों से विवाद चल रहा था.
पांच दिन से चल रहा था विवादः घायल युवक रोशन ने बताया कि उसके चाचा ने उसके पिता को घर पर बुलाया था. लेकिन, उसके पिता सो गये थे तो उनकी जगह वह चला गया. जैसे ही दरवाजा खुला गोली मार दी. गोली उसके हाथ में लगी. घटना बुधवार रात की है. घायल अवस्था में रोशन को निजी क्लीनिक ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.
परिजनों में दहशतः घटना के संबंध में जानकाली लेने के लिए जब वेना थानाध्यक्ष से संपर्क साधने का प्रयास किया तो उनका फोन बंद मिला. बताया जाता है कि घटना की जानकारी पुलिस को नहीं है. बहरहाल इस घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. पीड़ित परिवार के लोग दहशत में है. बता दें कि बिहार में हत्या और मारपीट का एक बड़ा कारण भूमि विवाद बताया जाता है. इसको लेकर सरकार थाना स्तर पर जनता दरबार लगाकार कर मामले को सुलझाने का निर्देश दे रखी है. फिर इन घटनाओं में कमी नहीं आ रही है.
इसे भी पढ़ेंः नालंदा में जमीन विवाद में मारपीट, डेढ़ फीट जगह के लिए चली लाठी, दोनों पक्षों से 6 लोग जख्मी
इसे भी पढ़ेंः नालंदा में पेट्रोल पंप कर्मी से एक लाख की लूट, डीजल भरवाने आए बस चालक से भी लूटपाट