नालंदा: गुरुवार को नालंदा पुलिस ने हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस को यह सफलता नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के बिजवानपर गांव के पास मिली.
हथियार को लेकर पूछताछ
एसडीपीओ इमरान परवेज ने बताया कि इस मामले में नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महानंद पुर गांव निवासी अरुण यादव के पुत्र सोनू कुमार और चंडी थाना क्षेत्र के बिहिया गांव निवासी रामप्रीत यादव के पुत्र धनंजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस दोनों गिरफ्तार युवकों से हथियार के संबंध में विशेष पूछ-ताछ कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों ने कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस फिलहाल दोनों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है.