ETV Bharat / state

नालंदा: पुलिस को चकमा देकर 2 कैदी फरार, खोजबीन में जुटी पुलिस

रिश्तेदार से मारपीट करने के जुर्म में जेल में बंद 2 कैदी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस उनकी खोजबीन में जुट गई है.

पुलिस
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 11:54 PM IST

नालंदा: जिले के थरथरी थाना से दो कैदी बुधवार को फरार हो गए. ये कैदी खाना खाने के बहाने जेल से बाहर निकले थे. वे पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. मामले में पुलिस खोजबीन में जुट गई है.

खाना खाने के बहाने हुए फरार
घटना के संबंध में हिल्सा पुलिस उपाधीक्षक मुत्तफिक अहमद ने बताया कि हाजत में बंद अरुण यादव और रामप्रीत यादव खाना खाने के बहाने पुलिस को चकमा देकर भाग गए. इसकी जानकारी मिलते ही वो खुद छानबीन करने हिल्सा थाना पहुंचे.

सुनसान इलाके का उठाया फायदा
थरथरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कैदी अरुण यादव और रामप्रीत यादव को पकड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन सुनसान इलाका होने के कारण दोनों कैदी आराम से भाग निकले.

मुत्तफिक अहमद, हिल्सा पुलिस उपाधीक्षक

मारपीट के जुर्म में जेल में थे बंद
दोनों कैदी अरुण यादव और रामप्रीत यादव अपने ही रिश्तेदार से मारपीट करने के जुर्म में जेल में बंद थे. यहां वे खाना खाने के दौरान चालाकी से बाहर निकले और पुलिस को धक्का देकर भाग निकले.

इससे पहले भी भाग चुके हैं कैदी
गौरतलब है कि जिले में इससे पहले भी बिहारशरीफ सदर अस्पताल से एक कैदी और सोहसराय थाना क्षेत्र से भी एक कैदी शौचालय के बहाने भाग चुके हैं. इस तरह की घटानाओं ने पुलिसिया कामकाज पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं.

नालंदा: जिले के थरथरी थाना से दो कैदी बुधवार को फरार हो गए. ये कैदी खाना खाने के बहाने जेल से बाहर निकले थे. वे पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. मामले में पुलिस खोजबीन में जुट गई है.

खाना खाने के बहाने हुए फरार
घटना के संबंध में हिल्सा पुलिस उपाधीक्षक मुत्तफिक अहमद ने बताया कि हाजत में बंद अरुण यादव और रामप्रीत यादव खाना खाने के बहाने पुलिस को चकमा देकर भाग गए. इसकी जानकारी मिलते ही वो खुद छानबीन करने हिल्सा थाना पहुंचे.

सुनसान इलाके का उठाया फायदा
थरथरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कैदी अरुण यादव और रामप्रीत यादव को पकड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन सुनसान इलाका होने के कारण दोनों कैदी आराम से भाग निकले.

मुत्तफिक अहमद, हिल्सा पुलिस उपाधीक्षक

मारपीट के जुर्म में जेल में थे बंद
दोनों कैदी अरुण यादव और रामप्रीत यादव अपने ही रिश्तेदार से मारपीट करने के जुर्म में जेल में बंद थे. यहां वे खाना खाने के दौरान चालाकी से बाहर निकले और पुलिस को धक्का देकर भाग निकले.

इससे पहले भी भाग चुके हैं कैदी
गौरतलब है कि जिले में इससे पहले भी बिहारशरीफ सदर अस्पताल से एक कैदी और सोहसराय थाना क्षेत्र से भी एक कैदी शौचालय के बहाने भाग चुके हैं. इस तरह की घटानाओं ने पुलिसिया कामकाज पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं.

Intro:एंकर--ईद को लेकर सुरक्षा में लगे पुलिस पदाधिकारियों की नींद उस वक़्तबहराम हो गई। जब अचानक उन्हें यह पता लगा कि थरथरी थाना में बंद कैदी खाना खाने के बहाने पुलिस को चकमा देकर बाउंड्री फांदकर भाग निकला। Body:घटना के संबंध में हिल्सा पुलिस उपाधीक्षक मुताबिक अहमद ने बताया कि उन्हें जैसे ही जानकारी मिली हाजत में बंद अरुण यादव और रामप्रीत यादव खाना खाने के बहाने पुलिस को चकमा देकर भाग गया घटना की मोंटरिंग करने खुद हिल्सा थाना पहुंचकर खोजबीन करना शुरू कर दिया। हालांकि थरथरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने भी कैदी अरुण यादव और रामप्रीत यादव को पकड़ने की पुरजोर कोशिश की लेकिन सुनसान इलाका होने के कारण दोनों कैदी आराम से भाग निकला। दोनों कैदी अरुण यादव और रामप्रीत यादव का अपने ही गोदिया से मारपीट हुआ था जिसकी सूचना के बाद पुलिस के द्वारा पकड़ कर दोनों को हाजत में बंद किया गया था। जिसने आज बड़े ही चालाकी से खाना खिलाने के दौरान जब बाहर निकला तो वह सुनसान देखकर पुलिस को धक्का देते हुए भाग निकला।

बाइट--मुत्तफ़िक़ अहमद एसडीपीओ हिलसा



राकेश संवाददाता नालंद
बिहारशरीफConclusion:जिले में इसके पहले भी बिहारशरीफ सदर अस्पताल परिसर से एक कैदी और सोहसराय थाना क्षेत्र से भी शौचालय के बहाने एक कैदी भाग निकला था। इस तरह स्व सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की पोल खोल कर रख दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.