ETV Bharat / state

Nalanda Crime News: नालंदा में 12 घंटे के अंदर दूसरी हत्या, खेत से नाबालिग छात्रा की लाश बरामद - Two people including minor killed in Nalanda

इन दिनों नालंदा में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पुलिस एक मामले को सुलझा भी नहीं पाती कि दूसरी वारदात सामने आ जाती है. पिछले 12 घंटे के अंदर एक महिला और एक लड़की की हत्या कर दी गई. जिस महिला की लाश मिली है, उसकी अबतक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

नालंदा में नाबालिग समेत दो की हत्या
नालंदा में नाबालिग समेत दो की हत्या
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 2:33 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में नाबालिग समेत दो की हत्या (Two people including minor killed in Nalanda) से एक बार फिर जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. अभी महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी भी नहीं था कि एक नाबालिग छात्रा का ननिहाल में घर के पीछे झाड़ी में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Nalanda News: विवाहिता की संदेहास्पद मौत, पुलिस ने कमरे से बरामद किया शव

नाबालिग छात्रा की हत्या से इलाके में सनसनी: बताया जाता है कि मंगलवार सुबह नाबालिग छात्रा का शव ओंगारी थाना क्षेत्र में घर के पीछे फेंका मिला था. मृतका की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार उर्फ पिंकू की बेटी मुस्कान कुमारी (13) के रूप में हुई है. वह रतनपुरा मध्य विद्यालय में 7वीं की छात्रा है. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस वजह से उसकी हत्या की गई है.

"बच्ची शाम 4 बजे से लापता थी. रात भर हमलोग इसकी खोजबीन में लगी रही. सुबह 11 बजे के आसपास जानकारी मिली कि खेत में उसकी लाश पड़ी है. गले में दुपट्टा लगा है, लगता है गला दबाकर उसकी हत्या की गई है"- मृत लड़की के परिजन

महिला की सिर कटी लाश बरामद: इससे पहले चिकसौरा थाना क्षेत्र के भुतही नदी से पुलिस ने एक अज्ञात महिला का सिर कटी लाश बरामद की थी. अज्ञात महिला का शव दफन होने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा चिकसौरा थाना पुलिस को दी गई. जब वह मवेशी चराने नदी किनारे गए तो दुर्गंध आ रही थी, जिसकी जानकारी दूसरे लोगों को दी. उसके बाद इलाके में भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेहास्पद इलाके की खुदाई करवाकर शव को बाहर निकाला गया. उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है.

नालंदा: बिहार के नालंदा में नाबालिग समेत दो की हत्या (Two people including minor killed in Nalanda) से एक बार फिर जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. अभी महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी भी नहीं था कि एक नाबालिग छात्रा का ननिहाल में घर के पीछे झाड़ी में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Nalanda News: विवाहिता की संदेहास्पद मौत, पुलिस ने कमरे से बरामद किया शव

नाबालिग छात्रा की हत्या से इलाके में सनसनी: बताया जाता है कि मंगलवार सुबह नाबालिग छात्रा का शव ओंगारी थाना क्षेत्र में घर के पीछे फेंका मिला था. मृतका की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार उर्फ पिंकू की बेटी मुस्कान कुमारी (13) के रूप में हुई है. वह रतनपुरा मध्य विद्यालय में 7वीं की छात्रा है. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस वजह से उसकी हत्या की गई है.

"बच्ची शाम 4 बजे से लापता थी. रात भर हमलोग इसकी खोजबीन में लगी रही. सुबह 11 बजे के आसपास जानकारी मिली कि खेत में उसकी लाश पड़ी है. गले में दुपट्टा लगा है, लगता है गला दबाकर उसकी हत्या की गई है"- मृत लड़की के परिजन

महिला की सिर कटी लाश बरामद: इससे पहले चिकसौरा थाना क्षेत्र के भुतही नदी से पुलिस ने एक अज्ञात महिला का सिर कटी लाश बरामद की थी. अज्ञात महिला का शव दफन होने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा चिकसौरा थाना पुलिस को दी गई. जब वह मवेशी चराने नदी किनारे गए तो दुर्गंध आ रही थी, जिसकी जानकारी दूसरे लोगों को दी. उसके बाद इलाके में भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेहास्पद इलाके की खुदाई करवाकर शव को बाहर निकाला गया. उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.