नालंदा: बिहार के नालंदा में चंदा मांगने को लेकर विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट( fight over donation dispute in Nalanda) हुई है. जिसमे 2 लोग जख्मी हुए हैं. जिनका इलाज नालंदा सदर अस्पताल (Nalanda Sadar Hospital) में चल रहा है. दरअसल घटना दीपनगर थाना क्षेत्र (Deepnagar police station area) के मघड़ासराय गांव की है. जहां चंदा मांगने को लेकर हुए विवाद में दो गुटों के बीच रोड़ेबाजी और मारपीट हुई है. जिसमें एक पक्ष की ओर से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों घायल रिश्ते में मां बेटी है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में जमीनी विवाद में दो गुटों में मारपीट, VIDEO वायरल
मारपीट में मां-बेटी दोनों जख्मी: घटना के संबंध में ज़ख्मी सुनीता देवी और उसकी बेटी संजनी ने बताया कि गांव में पूर्णिमा के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन होता है और मेला का आयोजन होता है. उसी के लिए कुछ लोग चंदा मांगने के लिए आए थे. हमलोग ₹500 देने के लिए तैयार थे, लेकिन वो लोग ₹1000 का मांग कर रहे थे. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. चंदा मांगने वाले लोग रोड़ा चलाने लगा. जिससे मां और बेटी जख्मी हो गई.
"घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त हुआ है मगर अभी किसी ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी " - संजय जायसवाल, थानाध्यक्ष
"पूर्णिमा के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन होता है और मेला का आयोजन होता है. उसी के लिए कुछ लोग चंदा मांगने के लिए आए थे. हमलोग ₹500 देने के लिए तैयार थे, लेकिन वो लोग ₹1000 का मांग कर रहे थे. इसी को लेकर चंदा मांगने वाले लोग रोड़ा चलाने लगे. जिससे मैं और मेरी बेटी जख्मी हो गई " -सुनीता देवी, जख्मी महिला
ये भी पढ़ें- वैशाली में रास्ते के विवाद में लोहे की रॉड से पिटाई, VIDEO वायरल