ETV Bharat / state

Bihar 10th Result 2023: नालंदा की संजू और अर्पिता टाॅप-10 में शामिल, कृष्णा को मिला छठा स्थान - ETV Bharat News

नालंदा से मैट्रिक टाॅप टेन में दो लड़की और एक लड़का शामिल (Two girl and one boy in matric top ten ) हुआ है. इस तरह नालंदा की बेटियों ने मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है. नालंदा की संजू ने जहां पूरे बिहार में तीसरे स्थान पर रही है. वहीं अर्पिता ने 479 लाकर सातवें स्थान पर रही है. इसके साथ ही छात्र कृष्ण कुमार ने टाॅप टेन में छठा स्थान प्राप्त किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 8:00 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में बेटियों ने मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. नालंदा की संजू पूरे बिहार में तीसरे स्थान (Sanju from Nalanda got third rank in matric) पर आई है. वहीं जिले के दल्लू बीघा की रहने वाली अर्पिता कुमारी ने 479 नंबर लाकर में पूरे बिहार में सातवां स्थान प्राप्त किया है. इस तरह नालंदा की बेटियों ने मैट्रिक परीक्षा में पूरे प्रदेश में शानदार प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया है. इसे जिलवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Girl Matric Toper 2023: किसान से लेकर टेलर मास्टर की बेटियों का जलवा, टॉप टेन में हुईं शामिल

संजू बनना चाहती है IAS: हिलसा प्रखंड के के दल्लू बीघा हाई स्कूल की छात्रा संजू कुमारी. हिलसा नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ले की रहने वाली है. उसने 500 में से 484 अंक प्राप्त किया है. संजू के पिता सत्येंद्र कुमार किसान हैं और मां गृहिणी हैं. संजू ने बताया कि वह रोजाना दो से 4 घंटे पढ़ाई करती थी और कोचिंग के अलावा सेल्फ स्टडी करती थी. मां पिता के अलावा छोटे भाई और बहन के साथ किराए के मकान में रहती है. संजू IAS बनकर देश की सेवा करना चाहती है.

जिले से दो छात्रा और एक छात्र टाॅप-10 मेंः संजू कुमारी के पिता एक किसान हैं और उन्होंने खेती करके ही अपनी बच्ची को इस मुकाम तक पहुंचाया है. संजू ने अपनी इस सफलता के पीछे अपने परिवार वाले और शिक्षकों की अहम भूमिका बताई है. संजू की सफलता से पूरा प्रखंडवासी गदगद हैं. इसके अलवा दल्लू बीघा की ही रहने वाली अर्पिता कुमारी ने 479 नंबर लाकर में पूरे बिहार में सातवां स्थान प्राप्त किया है. वहीं जिले के कृष्णा को मैट्रिक परीक्षा में पूरे बिहार में छठे स्थान पर रहा है. सफल छात्र-छात्राओं ने कहा उन्होंने घर पर ही रह कर सेल्फ स्टडी की. इस कारण उन्हें यह सफलता मिली है.

नालंदा: बिहार के नालंदा में बेटियों ने मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. नालंदा की संजू पूरे बिहार में तीसरे स्थान (Sanju from Nalanda got third rank in matric) पर आई है. वहीं जिले के दल्लू बीघा की रहने वाली अर्पिता कुमारी ने 479 नंबर लाकर में पूरे बिहार में सातवां स्थान प्राप्त किया है. इस तरह नालंदा की बेटियों ने मैट्रिक परीक्षा में पूरे प्रदेश में शानदार प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया है. इसे जिलवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Girl Matric Toper 2023: किसान से लेकर टेलर मास्टर की बेटियों का जलवा, टॉप टेन में हुईं शामिल

संजू बनना चाहती है IAS: हिलसा प्रखंड के के दल्लू बीघा हाई स्कूल की छात्रा संजू कुमारी. हिलसा नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ले की रहने वाली है. उसने 500 में से 484 अंक प्राप्त किया है. संजू के पिता सत्येंद्र कुमार किसान हैं और मां गृहिणी हैं. संजू ने बताया कि वह रोजाना दो से 4 घंटे पढ़ाई करती थी और कोचिंग के अलावा सेल्फ स्टडी करती थी. मां पिता के अलावा छोटे भाई और बहन के साथ किराए के मकान में रहती है. संजू IAS बनकर देश की सेवा करना चाहती है.

जिले से दो छात्रा और एक छात्र टाॅप-10 मेंः संजू कुमारी के पिता एक किसान हैं और उन्होंने खेती करके ही अपनी बच्ची को इस मुकाम तक पहुंचाया है. संजू ने अपनी इस सफलता के पीछे अपने परिवार वाले और शिक्षकों की अहम भूमिका बताई है. संजू की सफलता से पूरा प्रखंडवासी गदगद हैं. इसके अलवा दल्लू बीघा की ही रहने वाली अर्पिता कुमारी ने 479 नंबर लाकर में पूरे बिहार में सातवां स्थान प्राप्त किया है. वहीं जिले के कृष्णा को मैट्रिक परीक्षा में पूरे बिहार में छठे स्थान पर रहा है. सफल छात्र-छात्राओं ने कहा उन्होंने घर पर ही रह कर सेल्फ स्टडी की. इस कारण उन्हें यह सफलता मिली है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.