नालंदाः जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए बिहार शरीफ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत
पहली घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के तकियापर इलाके की है. यहां ट्रैक्टर पर सवार होकर तीन लोग जा रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डायवर्सन से टकरा गई और 2 लोग ट्रैक्टर से नीचे गिर गए. इसमें एक की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई. वहीं दूसरा बुरी तरह घायल हो गया.
ये भी पढ़ेः मुजफ्फरपुरः उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा- जल्द होगा समस्याओं का निदान
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
वहीं दूसरी घटना हरनौत सक्सोहरा रोड की है. यहां मवेशी के चारे से लदी पिकअप वैन सड़क किनारे खड़ी थी. तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने आकर ठोकर मार दी. इससे पिकअप के अंदर बैठे हाजीपुर के चालक बम भोला कुमार की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया है.