ETV Bharat / state

नालंदा में बुजुर्ग के भजन गाने पर बदमाशों ने किया गाली-गलौज, विरोध पर दो सगे भाई को मारी गोली - Etv Bharat Bihar

Nalanda Crime News बिहार के नालंदा में गोलीबारी का मामला सामने आया है. इस गोलीबारी की घटना में दो सगे भाई जख्मी हो गये हैं. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने बताया कि जख्मी के पिता सुबह में भजन गा रहे थे. पड़ोसी को लगा कि उस पर तंज कर रहे हैं, इसी बात को लेकर फायरिंग कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 4:54 PM IST

नालंदाः बिहार में इनदिनों आपसी विवाद में मारपीट और गोलीबारी की घटना आम बात हो गई है. हाल में नालंदा में दो सगे भाई को गोली मारी गई है. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसे नूरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, दारोगा जेपी ठाकुर दल बल के साथ नूरसराय अस्पताल पहुंचकर जख्मी के परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः कटिहार में गैंगवार: सूरत से गिरफ्तार शूटरों ने खोले राज, कत्लेआम के हथियार बरामद

विम्स पावापुरी रेफरः घटना जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव की है. जहां आपसी विवाद को लेकर एक चचेरे भाई ने दो सगे भाइयों को गोली मारकर घायल कर दिया. जख्मी योगेंद्र वर्मा के 40 वर्षीय पुत्र उदय वर्मा और 35 वर्षीय पुत्र जयचंद वर्मा उर्फ विनोद कुमार हैं. घटना सोमवार को करीब दस बजे की है. दोनों जख्मी को इलाज के लिए नूरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को चिंताजनक स्थिति में विम्स पावापुरी रेफर कर दिया है. घटना के बाद से आरोपी घर से फरार बताया जा रहा है.

भजन को समझा तंजः गोलीबारी में जख्मी उदय वर्मा और जयचंद वर्मा ने बताया कि उसके पिता सुबह में भजन गया रहे थे. उसके चचेरे भाई को लगा कि पिता भजन के माध्यम से उनपर तंज कस रहें हैं. जिससे उसका चचेरा भाई राजन कुमार आक्रोशित हो गया. मेरे घर में पिता को गाली-गलौज करने लगा. जब हम दोनों भाई राजन को समझाने की कोशिश की तो वह और गाली-गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर उसने अपने कमर से पिस्तौल निकालकर हम दोनों भाइयों पर फायरिंग कर दी. घटना के बाद जख्मी को परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया.

"आपसी विवाद में गोलीबारी का मामला सामने आया है. जिसमें दोनों भाई जख्मी हो गया है जिसे प्राथमिक इलाज के बाद पावापुरी रेफर कर दिया गया. परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी." - वीरेंद्र चौधरी, थानाध्यक्ष, नूरसराय

नालंदाः बिहार में इनदिनों आपसी विवाद में मारपीट और गोलीबारी की घटना आम बात हो गई है. हाल में नालंदा में दो सगे भाई को गोली मारी गई है. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसे नूरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, दारोगा जेपी ठाकुर दल बल के साथ नूरसराय अस्पताल पहुंचकर जख्मी के परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः कटिहार में गैंगवार: सूरत से गिरफ्तार शूटरों ने खोले राज, कत्लेआम के हथियार बरामद

विम्स पावापुरी रेफरः घटना जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव की है. जहां आपसी विवाद को लेकर एक चचेरे भाई ने दो सगे भाइयों को गोली मारकर घायल कर दिया. जख्मी योगेंद्र वर्मा के 40 वर्षीय पुत्र उदय वर्मा और 35 वर्षीय पुत्र जयचंद वर्मा उर्फ विनोद कुमार हैं. घटना सोमवार को करीब दस बजे की है. दोनों जख्मी को इलाज के लिए नूरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को चिंताजनक स्थिति में विम्स पावापुरी रेफर कर दिया है. घटना के बाद से आरोपी घर से फरार बताया जा रहा है.

भजन को समझा तंजः गोलीबारी में जख्मी उदय वर्मा और जयचंद वर्मा ने बताया कि उसके पिता सुबह में भजन गया रहे थे. उसके चचेरे भाई को लगा कि पिता भजन के माध्यम से उनपर तंज कस रहें हैं. जिससे उसका चचेरा भाई राजन कुमार आक्रोशित हो गया. मेरे घर में पिता को गाली-गलौज करने लगा. जब हम दोनों भाई राजन को समझाने की कोशिश की तो वह और गाली-गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर उसने अपने कमर से पिस्तौल निकालकर हम दोनों भाइयों पर फायरिंग कर दी. घटना के बाद जख्मी को परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया.

"आपसी विवाद में गोलीबारी का मामला सामने आया है. जिसमें दोनों भाई जख्मी हो गया है जिसे प्राथमिक इलाज के बाद पावापुरी रेफर कर दिया गया. परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी." - वीरेंद्र चौधरी, थानाध्यक्ष, नूरसराय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.