नालंदा: बिहार के नालंदा में काफी दिनों से सिग्नल तोड़ने और मामली बातों पर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई (Action on Breaking Signal in Nalanda) कर रही थी. इसकी शिकायत लोगों ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों से की. जिसको संज्ञान में लेते हुए ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष और जवानों को नियमों और पुलिस पब्लिक फ्रेंडली (Police Public Friendly Lesson in Nalanda) का पाठ पढ़ाया. इसके साथ ही अनजाने में गलती होने पर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- पुलिस की वर्दी पहनकर लूटपाट करने वाले लुटेरे निकले असली पुलिसवाले, दोनों चलाते थे खुद का गैंग
इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने जवानों और अधिकारियों को कहा कि अगर गलती से कोई सिग्नल तोड़ देता है तो वह कोई बड़ा गुनाह नहीं कर रहा है. उसे इस इलाके के ट्रैफिक सिग्नल की जानकारी दें. अगर कोई रोगी डॉक्टर को दिखाने, दवा लाने या अन्य मजबूरी के कारण जल्दीबाजी में इस तरह की गलती करता है तो उसपर भी यही नियम लागू रखें.
डीएसपी ने कहा कि पुलिस के जवान उनकी मजबूरी को सुनें. यदि कोई जानबूझकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करें तो उस पर अवश्य कानूनी कार्रवाई के तहत चालान काटें. अक्सर यह शिकायत वरीय पदाधिकारी को मिल रही है. सभी पुलिस के जवान लोगों के बीच बेहतर छवि बनाए.
ये भी पढ़ें- मंत्री संजय झा के एस्कॉर्ट की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 2 पुलिसकर्मी घायल..फिर भी नहीं रुका काफिला
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP