नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में लगातार हो रही बारिश (Heavy Rain In Nalanda) और झारखंड से छोड़े गए पानी का असर नालंदा में अब देखने को मिल रहा है. जिला मुख्यालय बिहार शरीफ शहर के दर्जनों मोहल्ले में बाढ़ का पानी (Flood Water Entered in Biharsharif) प्रवेश कर गया है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बाढ़ के पानी के कारण अब यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है.
ये भी पढ़ें- नालंदा में अचानक आई बाढ़ ने मचाई तबाही, छह से सात जगहों पर टूटा तटबंध
जानकारी के मुताबिक बिहारशरीफ से हिलसा जाने वाली मुख्य सड़क पर देवीसराय पुल पर पानी आ जाने के कारण फिलहाल यातायात व्यवस्था को बंद कर दिया गया है. उसी प्रकार बिहार शरीफ राजगीर मुख्य मार्ग पर कोसुक गांव के समीप पंचाने नदी का पानी पुल के ऊपर आ गया है. जिसके कारण प्रशासन के द्वारा इस मार्ग को भी बंद कर दिया गया है. इन दोनों मार्गों पर प्रशासन के द्वारा बैरिकेडिंग लगा दिया गया. जिसके कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुका है.
बता दें कि नालंदा जिले में अचानक आई बाढ़ (Nalanda Flood) के कारण छह से सात जगहों पर तटबंध टूट (Embankment Broken) गया है. जिले में सकरी नदी (Sakri River) उफान पर है. जिसके कारण गिरियक, कतरीसराय, बिंद, बिहारशरीफ और रहुई सहित कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. जिससे सैकड़ों बीघा फसल पूरी तरह जलमग्न हो गया. जिला प्रशासन के द्वारा लगातार हो रही बारिश के कारण नुकसान का आकलन किया जा रहा है. लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही जा रही है.
इसे भी पढ़ें : बिहारशरीफ के शहरी इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, दर्जनों मोहल्ले हुए जलमग्न