ETV Bharat / state

नालंदा में अलग-अलग हादसे में 3 की मौत, मृतक में एक मासूम भी शामिल - नालंदा में तीन की मौत

नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हादसा और आत्महत्या से मासूम सहित 3 की मौत हो गयी है. चंडी थाना क्षेत्र में सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मुआवजे के लिए परिजनों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया.

अलग अलग हादसे में 3 की मौत
अलग अलग हादसे में 3 की मौत
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 7:58 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में अलग-अलग थाना क्षेत्र में 3 की मौत (Three Died In Nalanda) हो गई. चंडी थाना क्षेत्र (Chandi Police Station) के धर्मपुर गांव के पास शुक्रवार को अज्ञात बोलेरो की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड के खोरामपुर और गड़ेरिया बिगहा के बीच एक महिला ने अपने नवजात बच्चे के साथ ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली. दोनों मामले की जांच में पुलिस जुटी है.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में सड़क हादसा, दो की मौत, 6 घायल

पहली घटना में बोलेरो की टक्कर से हुई मौत के बाद मृतक की पहचान माधोपुर गांव निवासी छोटे मिस्त्री के पुत्र (35) आशीष मिस्त्री के रूप में की गई. मृतक के भाई ने बताया कि माधोपुर बाजार में उनकी फर्नीचर की दुकान है. दुकान जाने के समय सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उसके भाई को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-नालंदा: बिहार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की भेंट चढ़ा मरीज, इलाज के अभाव में मौत

वहीं, दूसरी घटना इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड के खोरामपुर और गड़ेरिया बिगहा के पास की है. जहां महिला ने अपने नवजात बच्चे के साथ ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली. इस घटना में महिला और उसके नवजात बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला सुबह से ही रेलखंड के पास आकर बैठी हुई थी. 2 बार तो गेटमैन ने महिला को खुदकुशी करने से बचा लिया. जिसके बाद महिला रेलवे फाटक से कुछ दूर आगे चली गई और बक्सर से नटेसर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से कटकर जान दे दी.

इस घटना में महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. इस्लामपुर स्टेशन प्रबंधक कुंदन कुमार ने बताया कि शव को ट्रैक से हटा लिया गया है. शव की पहचान के लिए स्थानीय थाना की मदद ली जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदाः बिहार के नालंदा में अलग-अलग थाना क्षेत्र में 3 की मौत (Three Died In Nalanda) हो गई. चंडी थाना क्षेत्र (Chandi Police Station) के धर्मपुर गांव के पास शुक्रवार को अज्ञात बोलेरो की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड के खोरामपुर और गड़ेरिया बिगहा के बीच एक महिला ने अपने नवजात बच्चे के साथ ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली. दोनों मामले की जांच में पुलिस जुटी है.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में सड़क हादसा, दो की मौत, 6 घायल

पहली घटना में बोलेरो की टक्कर से हुई मौत के बाद मृतक की पहचान माधोपुर गांव निवासी छोटे मिस्त्री के पुत्र (35) आशीष मिस्त्री के रूप में की गई. मृतक के भाई ने बताया कि माधोपुर बाजार में उनकी फर्नीचर की दुकान है. दुकान जाने के समय सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उसके भाई को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-नालंदा: बिहार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की भेंट चढ़ा मरीज, इलाज के अभाव में मौत

वहीं, दूसरी घटना इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड के खोरामपुर और गड़ेरिया बिगहा के पास की है. जहां महिला ने अपने नवजात बच्चे के साथ ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली. इस घटना में महिला और उसके नवजात बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला सुबह से ही रेलखंड के पास आकर बैठी हुई थी. 2 बार तो गेटमैन ने महिला को खुदकुशी करने से बचा लिया. जिसके बाद महिला रेलवे फाटक से कुछ दूर आगे चली गई और बक्सर से नटेसर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से कटकर जान दे दी.

इस घटना में महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. इस्लामपुर स्टेशन प्रबंधक कुंदन कुमार ने बताया कि शव को ट्रैक से हटा लिया गया है. शव की पहचान के लिए स्थानीय थाना की मदद ली जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.