नालंदा: बिहारशरीफ में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार वर्मा के घर चोरों ने चोरी किया है. चोरों ने घर में हाथ साफ करते हुए करीब 1 लाख 10 हजार का सामान चुरा लिया. घटना लहेरी थाना क्षेत्र के पटेल नगर की है.
खड़-खड़ाहट की आवाज से जगे लोजपा नेता
घटना के संबंध में पीड़ित रालोसपा नेता अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि वह सभी घर में सोए हुए थे. तभी चोरों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. लोजपा नेता ने बताया कि घर में चोरी के दौरान हुए खड़खड़ाहट की आवाज से उनकी नींद टूटी. इस दौरान उन्होंने एक चोर को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन वह भागने में सफल रहा. उनके जगने से पहले ही चोर सारे सामानों की चोरी कर चुका था.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
रालोसपा नेता ने बताया कि चोरों ने एक लैपटॉप, 3 मोबाइल और 40 हजार नगद की चोरी कर लिया. इस संबंध में पीड़ित की ओर से लहेरी थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.