नालंदा: जिले में चोरों ने एक शादी वाले घर में घुसकर लाखों के सामान समेत नकद रुपये चुरा लिये. चोरों ने पहले घर के सभी कमरों को बाहर से बंद कर दिया फिर जमकर चोरी की. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी.
शादी वाले घर में लाखों की चोरी
दरअसल, पूरी घटना जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के मथुरिया मोहल्ले की है. यहां बीती रात कुछ चोर मथुरिया निवासी योगेंद्र सिंह के घर में पीछे के रास्ते से आये, जिसके बाद चोरों ने पहले तो घर के सभी कमरों में बाहर से कुंडी लगा दी. फिर उसके बाद घर में जहां अलमारी रखी थी, उस कमरे में प्रवेश किया और ताला तोड़ सामान, गहने समेत पैसे चुराकर फरार हो गए.
पहले लगाई कुंदी फिर की चोरी
घर के मालिक योगेंद्र सिंह ने बताया कि घर में बेटा- बेटी सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे. 1 दिसंबर को बेटी की शादी हुई थी. इस कारण घर में नकद पैसे और गहने थे. चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में वारदात को अंजाम दिया.
7 लाख के गहने की हुई चोरी
घर की मालकिन आशा देवी ने बताया कि अपराधियों ने सोने, चांदी और हीरे के जेवरात की चोरी की है, जिसका मूल्य करीब 6 से 7 लाख रुपये है. वहीं घटना की जानकारी परिजनों को सुबह उठने पर लगी. जानकारी होते ही परिजनों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. पुलिस के अनुसार चोरी की घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है, जिसकी जांच की जा रही है.