नालंदा: चुनाव प्रचार के लिए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव वर्तमान मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा की. जनसभा के दौरान उन्होंने एकबार फिर नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर निशाना साधा.
तेजस्वी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए पार्टी भ्रष्टाचारियों और चोरों की पार्टी है. उन्होंने कहा कि घोटला वही करता है जो सत्ता में रहता है. बिहार में पलटू चाचा ही हैं तो वही भ्रष्टाचारी हैं.
नीतीश सरकार पर साधा निशाना
गिरियक प्रखंड के आदमपुर गांव में महागठबंधन की ओर से आयोजित जनसभा में तेजस्वी यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी अशोक कुमार चंद्रवंशी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में अब तक 40 महाघोटाले किए गए हैं. जिसमें धान घोटाला, सृजन घोटाला, बियाडा घोटाला, शौचालय घोटाला शामिल है. लेकिन, आज तक ना कोई अधिकारी, ना कोई मंत्री जेल गया है. वहीं लालू जी को इनलोगों ने मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया. क्योंकि लालू जी अगर जेल नहीं जायेंगे तो नीतीश कुमार नहीं बन सकते हैं. इनके राज में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला बढ़ गया है.
कई गणमान्य रहे मौजूद
इस मौके पर हिल्सा विधायक शक्ति सिंह यादव, जिलाध्यक्ष हुमायूं तारिक अनवर, प्रत्याशी अशोक चंद्रवंशी, गिरियक प्रखंड अध्यक्ष दीपू यादव, रामदेव कुशवाहा, अरुणेश यादव, देवी लाल यादव, पप्पू यादव, सुनील यादव, कल्लू मुखिया समेत महागठबंधन के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.