नालंदा: गुरु-शिष्या के बीच प्यार होना कोई नई बात नहीं है. ऐसा ही कुछ मामला नालंदा जिले के वेना थाना क्षेत्र से सामने आया है. लेकिन इस प्यार की कहानी में शिष्या नाबालिग (Teacher Student Love In Nalanda) है. जिस कारण मामला उलझ गया है. दोनों घर से फरार हो गए थे. नाबालिग लड़की के पिता के शिकायत पर पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि दोनों बाजार में घूम रहे हैं. जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने छापा मारकर प्रेमी जोड़े को धमौली बाजार से हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें: रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर करायी शादी
नाबालिग छात्रा से हुआ प्यार: जानकारी के मुताबिक संजय (बदला हुआ नाम) एक निजी कोचिंग खोलकर इलाके के आसपास के छात्र छात्राओं को शिक्षा बांटने का काम करता था. उसी दौरान एक 13 वर्षीय शिष्या से प्यार हो गया. प्यार का बुखार इस कदर चढ़ा कि टीचर शिक्षा का काम छोड़कर शिष्या को लेकर फरार हो गया. इधर, किशोरी के परिवार वालों ने बच्ची के गुमशुदगी का मामला वेना थाना में दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई थी.
बाजार में घूमते हुए पकड़ाए: प्रेमी जोड़े के फरार हुए 15 दिन गुजर गए थे. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोनों धमौली बाजार में घूम रहे हैं. जिसके को दोनों को हिरासत में ले लिया गया. प्रेमी जोड़े एक ही गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने जब प्रेमी टीचर को हथकड़ी लगा कर थाने लाई तो दोनों ने एकसाथ रहने की बात कही. यह प्रेम कहानी गांव एवं आसपास में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस ने दोनों को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई कर रही है.
प्रेमी टीचर पर अपहरण का मुकदमा: वेना थाना की पुलिस ने बताया कि किशोरी के पिता ने अपहरण करने का मामला दर्ज कराया है. मामले की छानबीन के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि बीती रात धनौली बाजार में दोनों घूमते हुए दिखाई दिए हैं. जिसके बाद पुलिस ने वहां छापा मारकर दोनों को बरादम कर लिया. पूछताछ में पता चला है कि प्रेमी टीचर है और लड़की वहां पढ़ने जाती थी. फिलहाल टीचर को हिरासत में लेकर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है.