नालंदा: बिहार के नालंदा में संदिग्ध परिस्थिति में एक होमगार्ड जवान की मौत होने के बाद सनसनी फैल (Suspicious Death Of Home Guard Jawan In Nalanda) गयी. मामला पावापुरी ओपी क्षेत्र काकोरिया गांव का है. मृतक नूरन यादव के 50 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार हैं. वे पटना में होमगार्ड के पद पर पदस्थापित थे. वे 10 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर आए थे.
यह भी पढ़ें: लॉज में किशोर की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप- 'साथ में रह रहे लड़के ने की हत्या'
अचनाक तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत: मृतक के परिजनों ने बताया कि छुट्टी लेकर अरुण कुमार घर आए थे. बीती शाम खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चले गए. जिसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. सीने में दर्द की शिकायत पर आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए बिहार शरीफ के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक अपने पीछे चार बेटी और दो बेटों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए. पिछले साल ही एक पुत्री की शादी की थी.
यह भी पढ़ें: Firing In Patna: चली गोली.. किशोर की मौत.. मां बोली- 'हत्या हुई लेकिन'
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया होमगार्ड का शव: अचानक हुए इस घटना से परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं मौत की पुष्टि के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, पावापुरी ओपी प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मौत की सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी. हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आ रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.