नालंदाः जिले में लंबे समय से कार्यपालक सहायक पदों पर नियुक्ति पत्र को लेकर छात्रों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. नियुक्ति को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत छात्रों को अब महागठबंधन का साथ मिला है. महागठबंधन की ओर से आगामी 25 नवंबर तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर कार्यपालक सहायकों के लिए आंदोलन की घोषणा की गई है.
मेघा सूची आने के बाद भी नहीं हुई नियुक्ति
बता दे कि जिला कार्यपालिका सहायकों की मेघा सूची आए कई महिने हो चुके है. बावजूद इसके जिले के 323 कार्यपालक सहायक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया नहीं की जा रही है. छात्रों की ओर से नियुक्ति के लिए धरना-प्रदर्शन से लेकर आमरण अनशन तक किया गया है. लेकिन अब तक इन छात्रों की मांगों को पूरा नहीं किया गया है.
यह भी पढ़े- पप्पू यादव बोले- हमारी सरकार बनी तो 4 महीने के अंदर कर देंगे टैक्स फ्री
छात्र आंदोलन को महागठबंधन का साथराजद नेता पप्पू यादव ने कहा की नियुक्ति की मांग को लेकर छात्र 18 नवंबर को बिहार शरीफ अस्पताल चौराहे पर आंदोलन कर रहे थे. लेकिन प्रशासन की ओर से उन्हें देर रात जबरन हटा दिया गया. उन्होंने कहा की अब यह लड़ाई महागठबंधन की है. अगर 25 नवबंर तक 232 सभी कार्यपालक सहायकों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया तो महागठबंधन के नेता सड़क पर उतरेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे.