ETV Bharat / state

नालंदा: मैट्रिक की परीक्षा देने के दौरान बिगड़ी छात्र की तबीयत, इलाज के दौरान मौत - परीक्षा देने के दौरान छात्र की मौत

आदर्श हाईस्कूल में मैट्रिक की परीक्षा देते समय एक छात्र की तबीयत खराब हो गई. वहीं सदर अस्पताल ले जाने के दौरान छात्र की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों के बीच मातम पसर गया है.

छात्र की मौत
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 2:06 PM IST

नालंदा: बिहारशरीफ के आदर्श हाईस्कूल में मैट्रिक की परीक्षा दे रहे एक छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ी गई. आनन-फानन में छात्र को अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक छात्र की पहचान एकंगरसराय प्रखण्ड के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के राडिल गांव निवासी स्व. बढ़न सिंह का 16 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें: बिहार के युवाओं को नीतीश सरकार से बजट में रोजगार की उम्मीद

स्वास्थ्य खराब होने के बाद भी पहुंचा परीक्षा केंद्र
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छात्र रोहित आदर्श उच्च विद्यालय में मैट्रिक का परीक्षा दे रहा था. गुरुवार की रात्रि से ही उसकी स्वास्थ्य खराब लग रही थी. वहीं शुक्रवार को जब वह परीक्षा देने जा रहा था, उस वक्त ही वह रास्ते में बेहोश हो गया. जिसके बाद साथ जा रहे दोस्तों ने उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल जाने को कहा. लेकिन छात्र नहीं माना और वह परीक्षा देने चला गया.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से बजट ही नहीं जायका भी बिगड़ा, महंगी हो गई सब्जियां

परिजनों के बीच पसरा मातम
परीक्षा देने के दौरान रोहित की तबीयत बिगड़ती चली गई. स्कूल प्रशासन ने उसे पहले निजी क्लीनिक में लेकर गए. जिसके बाद रोहित को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं सदर अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. जहां शव को देखते ही कोहराम मच गया. मृतक छात्र का एक बड़ा भाई और एक बहन है. बड़ा भाई राहुल दिल्ली में प्राइवेट कंपनी का काम करता है. परिजनों ने बताया कि वह बहुत होनहार था.

नालंदा: बिहारशरीफ के आदर्श हाईस्कूल में मैट्रिक की परीक्षा दे रहे एक छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ी गई. आनन-फानन में छात्र को अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक छात्र की पहचान एकंगरसराय प्रखण्ड के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के राडिल गांव निवासी स्व. बढ़न सिंह का 16 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें: बिहार के युवाओं को नीतीश सरकार से बजट में रोजगार की उम्मीद

स्वास्थ्य खराब होने के बाद भी पहुंचा परीक्षा केंद्र
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छात्र रोहित आदर्श उच्च विद्यालय में मैट्रिक का परीक्षा दे रहा था. गुरुवार की रात्रि से ही उसकी स्वास्थ्य खराब लग रही थी. वहीं शुक्रवार को जब वह परीक्षा देने जा रहा था, उस वक्त ही वह रास्ते में बेहोश हो गया. जिसके बाद साथ जा रहे दोस्तों ने उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल जाने को कहा. लेकिन छात्र नहीं माना और वह परीक्षा देने चला गया.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से बजट ही नहीं जायका भी बिगड़ा, महंगी हो गई सब्जियां

परिजनों के बीच पसरा मातम
परीक्षा देने के दौरान रोहित की तबीयत बिगड़ती चली गई. स्कूल प्रशासन ने उसे पहले निजी क्लीनिक में लेकर गए. जिसके बाद रोहित को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं सदर अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. जहां शव को देखते ही कोहराम मच गया. मृतक छात्र का एक बड़ा भाई और एक बहन है. बड़ा भाई राहुल दिल्ली में प्राइवेट कंपनी का काम करता है. परिजनों ने बताया कि वह बहुत होनहार था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.