नालंदा: जिले के सभी कार्यपालक सहायक अपनी मांगों को लेकर विभागों में अपने-अपने कार्य ठप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इससे सरकारी कार्यालयों में ऑनलाइन कार्य की रफ्तार धीमी पड़ गई है. वहीं, कार्यपालक सहायकों की सेवा बेलट्रॉन को सौंपने स्थाई करने और वेतन बढ़ाने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर कर्मियों ने अस्पताल चौक पर सरकार की सद्बुद्धि के लिए विधि विधान से हवन किया.
ये भी पढ़ें- कार्यपालक सहायकों का धरना चौथे दिन भी जारी, प्रशासन ने दिया था 48 घंटे का अल्टीमेटम
'हमारी बहाली बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के तहत प्रतियोगिता परीक्षा लेकर की गई है. अब सरकार ने कर्मियों की सेवा को बेलट्रॉन को सौंपने का निर्णय लिया है. जो एकदम से गैर कानूनी है. अगर इससे भी बात नहीं बनी, तो इसके बाद शनिवार को मौन जुलूस और कई तरह के विरोध प्रदर्शन किये जाएंगे.'- अमित राज, जिलाध्यक्ष, कार्यपालक सहायक संघ
6 दिन से जारी है हड़ताल
बता दें कि जिले में करीब 650 कार्यपालक सहायक कार्यरत हैं. यह पिछले 6 दिन से लगातार हड़ताल कर रहे हैं. इनके अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने से करीब 22 विभागों के कामकाज ठप हो गए हैं.