नालंदा: बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में इन दिनों आवारा कुत्तों से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. आए दिन कुत्ते किसी न किसी को काट लेते हैं. जिसके कारण लोग डरे सहमे हैं. खासकर रात में आवारा कुत्तों के झुंड के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
लोगों में डर का माहौल
वार्ड पार्षद रमेश कुमार ने बताया कि देर रात दूरदराज से आने वाले लोग जब वाहनों से उतरने लगते है. तो आवारा कुत्ते उन्हें खदेड़ने लगते हैं और कभी-कभी काट भी लेते है. इससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. इसी कारण लोगों की बढ़ते परेशानी को देखते हुए. बिहार शरीफ नगर निगम द्वारा पहल शुरू की गई है.
आवारा कुत्तों के नसबंदी के लिए निविदा आमंत्रित
कोरबा नगर पालिका ने सोसायटी अधिनियम के अधीन एनिमल कंट्रोल बोर्ड आवारा कुत्तों के नसबंदी के लिए टेंडर निकाला गया है. इसके तहत आवारा कुत्तों को चिन्हित कर पकड़ने के बाद नसबंदी का कार्य नगर पालिका द्वारा निर्धारित स्थान पर किया जाएगा.
आवारा कुत्तों से शहरवासियों को मिलेगी निजात
नगर आयुक्त ने बताया कि आवारा कुत्तों को नसबंदी और टीकाकरण के बाद उसे छोड़ दिया जाएगा. वहीं, इन कुत्तों का ब्यौरा, इलाका, और साल के अनुसार ब्यौरा रखने की बात भी कही है. वहीं, उन्होंने कहा की पशु जन्म नियंत्रण नियम 2001 का पालन करना अनिवार्य होगा. नगर पालिका की इस पहल से स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. लोगों ने उम्मीद जताई है कि इस पहल के बाद आवारा कुत्तों से शहरवासियों को निजात मिलेगी.