नालंदा: देश में आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence) धूमधाम से मनायी जा रही है. बिहार के सभी इलाके में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तमाम कार्यक्रम आयोजित किये गये. वहीं, नालंदा के लोदीपुर में आजादी की 75वीं सालगिरह पर सन्नाटा (Silence) छाया हुआ है. दरअसल 4 अगस्त को लोदीपुर गांव में करीब 30 की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों ने एक ही गुट के 6 लोगों को मौत के घाट उतार आराम से फरार हो गए थे. आज भी 'नरसंहार' का मुख्य आरोपी फरार है.
ये भी पढ़ें- लोदीपुर नरसंहार के बाद गांव में पसरा सन्नाटा, पुरुष घर छोड़कर फरार
गौरतलब है कि 4 अगस्त को लोदीपुर गांव में करीब 30 की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों ने घटना का अंजाम दिया था. बदमाशों ने एक ही गुट के 6 लोगों को गोलियों से भून दिया था. बदमाश कत्लेआम मचाकर आराम से फरार हो गए. इस घटना में 16 नामजद और 15 से 20 की संख्या में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज हुआ है.
घटना की जांच पड़ताल और दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर आईजी संजय कुमार ने डीएसपी सोमनाथ प्रसाद के नेतृत्व में 8 सदस्यीय SIT की टीम गठित की है. पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है. इलाके में छापेमारी कर रही है. वैज्ञानिक तरीके से अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- लोदीपुर हत्याकांड के दो आरोपियो ने कोर्ट में किया सरेंडर, 12 नामजद अभी भी फरार
पुलिस के मुताबिक अपराध में शामिल परिवार गांव छोड़कर फरार है. गांव में लगातर पुलिस तैनात है. मुख्य आरोपी सहित अन्य अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. इसलिए पीड़ितों को अभी भी जान का खतरा बना हुआ है. परिवार को डर सता रहा है कि उनके साथ भी कोई अनहोनी न हो जाए. जिससे लोगों ने आजादी की 75वीं साल गिरह नहीं मनाये.
लोदीपुर गांव में पीड़ितों के परिजनों से मिलने के लिए घटना के बाद से ही राजनेताओं का तांता लगा हुआ है. बीजेपी, आरजेडी, जेडीयू, एलजेपी के नेता यहां पहुंचकर पीड़ितों को आश्वासन देकर जा चुके हैं. लेकिन अभी हालात जस के तस बने हैं और गांव में सन्नाटा पसरा हैं.