ETV Bharat / state

अच्छे लोग और वरिष्ठ नेता RJD को नहीं कर रहे पसंद- श्रवण कुमार - श्रवण कुमार

राष्ट्रीय जनता दल में चल रही खींचतान को लेकर बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आने वाले समय में आरजेडी की खटिया खड़ी होने वाली है. साथ ही उन्होंने कहा कि आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के राजद छोड़ने के अटकलों पर कहा कि राजद में अब कोई रहना पसंद नहीं कर रहा है.

नालंदा
नालंदा
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 10:41 PM IST

नालंदा: ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को बिहार शरीफ पहुंचे. जहां उन्होंने दीपनगर स्थित प्लस टू मगध उच्च विद्यालय ओकनवां में विद्यालय विकास मद के करीब 14 लाख की लागत से बने कार्यालय भवन का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के अंदर होने वाला उठापटक उनका अंदरूनी मामला है, जिसका जेडीयू से कोई लेना-देना नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

राष्ट्रीय जनता दल में चल रही खींचतान को लेकर बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आने वाले समय में आरजेडी की खटिया खड़ी होने वाली है. साथ ही उन्होंने कहा कि आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के राजद छोड़ने की अटकलों पर कहा कि राजद में अब कोई रहना पसंद नहीं कर रहा है.

नालंदा
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार

राजद में टूट की संभावना
गौरतलब है कि राजद को छोड़कर 6 विधायक हाल ही में जदयू का दामन थाम चुके हैं. वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह भी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. अटकलें लगाई जा रही है कि जल्द ही वो भी जदयू के साथ जुड़ जाएंगे. वहीं इनके अलावा भी जदयू नेता लगातार आरजेडी नेताओं के पार्टी में शामिल होने की बात कह रहे हैं.


नालंदा: ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को बिहार शरीफ पहुंचे. जहां उन्होंने दीपनगर स्थित प्लस टू मगध उच्च विद्यालय ओकनवां में विद्यालय विकास मद के करीब 14 लाख की लागत से बने कार्यालय भवन का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के अंदर होने वाला उठापटक उनका अंदरूनी मामला है, जिसका जेडीयू से कोई लेना-देना नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

राष्ट्रीय जनता दल में चल रही खींचतान को लेकर बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आने वाले समय में आरजेडी की खटिया खड़ी होने वाली है. साथ ही उन्होंने कहा कि आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के राजद छोड़ने की अटकलों पर कहा कि राजद में अब कोई रहना पसंद नहीं कर रहा है.

नालंदा
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार

राजद में टूट की संभावना
गौरतलब है कि राजद को छोड़कर 6 विधायक हाल ही में जदयू का दामन थाम चुके हैं. वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह भी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. अटकलें लगाई जा रही है कि जल्द ही वो भी जदयू के साथ जुड़ जाएंगे. वहीं इनके अलावा भी जदयू नेता लगातार आरजेडी नेताओं के पार्टी में शामिल होने की बात कह रहे हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.