नालंदा: बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी किया गया. जिसके अनुरूप शाम सात बजे से सभी दुकानें बंद हो गई. कुछ दुकानदार सात बजसे से पहले ही अपनी दुकानें बंद करना शुरू कर दिया. वहीं कई दुकानदार ऐसे भी थे जो सात बजे के बाद भी अपनी दुकानें खोले रखा. लेकिन प्रशासन की ओर से दुकानदारों को समझा-बुझाकर दुकानों को बंद कराया गया.
इसे भी पढ़े:बिहार में बढ़ते कोरोना केस से रिक्शा चालकों की बढ़ी मुसीबत
सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस के पदाधिकारी और अधिकारियों ने लोगों को गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतर गए. और वैसे दुकानदार जो अपनी दुकानें सात बजे के बाद भी खोल रखा था, उन्हें बंद करने को कहा.
इसे भी पढ़े:पश्चिम बंगाल चुनाव : बिहार के छोटे दलों के बड़े मंसूबों पर फिरा पानी
सरकार की ओर से जारी किया गया निर्देश
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सरकार ने दिशा निर्देश जारी किया है. तेजी से फैलते संक्रमण को लेकर सरकार की ओर से धार्मिक स्थलों को बंद करने, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान को बंद करने के साथ ही साथ दुकानों और मॉलों को शाम सात बजे बंद करने का आदेश जारी किया है. सरकार के दिशा-निर्देश का साफ असर नालंदा में देखने को मिला. यहां शाम सात बजते ही दुकानदार अपने-अपने दुकानें बंद कर लिए.