ETV Bharat / state

नालंदा: लॉकडाउन के दौरान दुकाने बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा - नालंदा में लॉकडाउन

नालंदा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. वहीं आज लॉकडाउन के पहले दिन सारी दुकानें बंद देखी गई.

shops closed during lockdown
लॉकडाउन के दौरान दुकानें बंद
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 2:17 PM IST

नालंदा: जिले में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से फैल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे बिहार में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है. वहीं लॉकडाउन पहले दिन यानी आज सुबह से ही सभी दुकानें बंद देखी गई. लेकिन कुछ वाहनों का परिचालन जारी रहा. निजी वाहनों के परिचालन पर सरकार ने रोक लगाया गया है. लेकिन कई जगहों पर ऐसा देखा गया कि लोग अपनी वाहनों से सड़कों पर परिचालन कर रहे हैं.
प्रशासन हुआ सख्त
जिले में लॉकडाउन के दौरान सुबह से ही प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा है. प्रशासन सख्त होकर सरकार के आदेशों का पालन करा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. बिहार शरीफ शहर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर सुबह से ही ताला लटका देखा गया. हालांकि जिले में विगत 11 जुलाई से ही जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी.
कई सेवाओं में रियायत
लॉकडाउन के दौरान सरकार ने कई रियायतें भी दी है. जिसमें सार्वजनिक वितरण की दुकान, खाद सामग्री की दुकान, फल-सब्जी, डेयरी, मांस मछली, पशु चारा, कृषि उपकरण, बैंक, बीमा, दूरसंचार, इंटरनेट सेवाएं, ई-कॉमर्स, कोल्ड स्टोरेज, विद्युत उत्पादन एवं संचरन मेंटेनेंस, सर्विस मोबाइल रिपेयरिंग, सर्विस टैक्सी ऑटो रिक्शा आदि शामिल हैं.

नालंदा: जिले में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से फैल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे बिहार में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है. वहीं लॉकडाउन पहले दिन यानी आज सुबह से ही सभी दुकानें बंद देखी गई. लेकिन कुछ वाहनों का परिचालन जारी रहा. निजी वाहनों के परिचालन पर सरकार ने रोक लगाया गया है. लेकिन कई जगहों पर ऐसा देखा गया कि लोग अपनी वाहनों से सड़कों पर परिचालन कर रहे हैं.
प्रशासन हुआ सख्त
जिले में लॉकडाउन के दौरान सुबह से ही प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा है. प्रशासन सख्त होकर सरकार के आदेशों का पालन करा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. बिहार शरीफ शहर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर सुबह से ही ताला लटका देखा गया. हालांकि जिले में विगत 11 जुलाई से ही जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी.
कई सेवाओं में रियायत
लॉकडाउन के दौरान सरकार ने कई रियायतें भी दी है. जिसमें सार्वजनिक वितरण की दुकान, खाद सामग्री की दुकान, फल-सब्जी, डेयरी, मांस मछली, पशु चारा, कृषि उपकरण, बैंक, बीमा, दूरसंचार, इंटरनेट सेवाएं, ई-कॉमर्स, कोल्ड स्टोरेज, विद्युत उत्पादन एवं संचरन मेंटेनेंस, सर्विस मोबाइल रिपेयरिंग, सर्विस टैक्सी ऑटो रिक्शा आदि शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.