ETV Bharat / state

नालंदा: महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों में उमड़ी भीड़, लग रहे हर हर महादेव के नारे - shiv devotes gathered in temple

शाम में शहर के कई मंदिरों से भगवान शिव की बारात निकलेगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए फिर से मंदिर परिसर में जाकर संपन्न होगी. शिव बारात को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन ने शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की है.

महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों
महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 4:47 PM IST

नालंदा: महाशिवरात्रि के मौके पर जिले के शिवालयों में भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालु सुबह से ही नजदीकी मंदिरों में भगवान शिव की पूजा अर्चना करते देखे गए. पूजा करने वालों में महिलाएं की तादाद अधिक रही. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान शिव पर भांग, धतूरा, बेलपत्र, प्रसाद और जलाभिषेक किया. पूरा शहर हर हर महादेव की नारों से से गुंजायमान रहा.

पूजा करने के लिए कतारबद्ध श्रद्धालु
बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट, प्रोफेसर कॉलोनी, भराव पर कमरुद्दीनगंज, सोहसराय, भैसासुर, बड़ी पहाड़ी, रामचंद्रपुर सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित भगवान शिव के मंदिर में श्रद्धालु सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचने लगे थे. श्रद्धालु अहले सुबह से ही लोग कतारबद्ध खड़े हो गए और अपनी बारी का इंतजार करते रहे. मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव पर उनका पसंदीदा फल-फूल का अर्पण कर मन्नतें मांगी. वहीं, महाशिवरात्रि को लेकर बिहार शरीफ स्थित श्री महावीर स्थान बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें द्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया है. वहीं जिला प्रशासन ने भक्तों की भीड़ को देखते हुए शहर के विभिन्न मंदिरों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है. बता दें कि शाम में शहर के कई मंदिरों से भगवान शिव की बारात निकलेगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए फिर से मंदिर परिसर में जाकर संपन्न होगी. शिव बारात को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद है. जिला प्रशासन ने शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की है. वहीं, यातायात पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर नो इंट्री का बोर्ड लगाकर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

नालंदा: महाशिवरात्रि के मौके पर जिले के शिवालयों में भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालु सुबह से ही नजदीकी मंदिरों में भगवान शिव की पूजा अर्चना करते देखे गए. पूजा करने वालों में महिलाएं की तादाद अधिक रही. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान शिव पर भांग, धतूरा, बेलपत्र, प्रसाद और जलाभिषेक किया. पूरा शहर हर हर महादेव की नारों से से गुंजायमान रहा.

पूजा करने के लिए कतारबद्ध श्रद्धालु
बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट, प्रोफेसर कॉलोनी, भराव पर कमरुद्दीनगंज, सोहसराय, भैसासुर, बड़ी पहाड़ी, रामचंद्रपुर सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित भगवान शिव के मंदिर में श्रद्धालु सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचने लगे थे. श्रद्धालु अहले सुबह से ही लोग कतारबद्ध खड़े हो गए और अपनी बारी का इंतजार करते रहे. मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव पर उनका पसंदीदा फल-फूल का अर्पण कर मन्नतें मांगी. वहीं, महाशिवरात्रि को लेकर बिहार शरीफ स्थित श्री महावीर स्थान बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें द्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया है. वहीं जिला प्रशासन ने भक्तों की भीड़ को देखते हुए शहर के विभिन्न मंदिरों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है. बता दें कि शाम में शहर के कई मंदिरों से भगवान शिव की बारात निकलेगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए फिर से मंदिर परिसर में जाकर संपन्न होगी. शिव बारात को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद है. जिला प्रशासन ने शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की है. वहीं, यातायात पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर नो इंट्री का बोर्ड लगाकर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.