ETV Bharat / state

नालंदाः सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन सेमिनार का किया गया आयोजन

सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि जिला परिवहन विभाग की ओर से सड़क हादसों में कमी हो इसके लिए विभिन्न सरकारी विद्यालयों में जा जाकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का काम किया गया है. स्कूली बच्चों और शिक्षकों के बीच सड़क हादसे में कमी लाने के लिए यातायात नियमों के बारे में बताने का काम किया गया है.

nalanda
nalanda
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 5:48 AM IST

नालंदाः सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जन जागरण अभियान के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में मौजूद लोगों की ओर से दुर्घटनाओं में कमी को लेकर अपने-अपने विचार रखे गए. सेमिनार के दौरान कहा गया कि सतर्कता से ही दुर्घटना से बचाव संभव है. इसके लिए जन जागरण अभियान भी चलाने का जरूरत है और लोगों को जितनी ज्यादा जानकारी होगी उतने ही कम हादसे होंगे.

सड़क सुरक्षा सप्ताह सेमिनार आयोजित
इस मौके पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि दुर्घटनाएं कैसे रोका जाए इसको लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है. मूल रूप से जो अब तक बातें सामने कर आई है, उसमें ज्यादातर हादसे पैदल चलने वाले लोगों के साथ होती है और जिसके कारण उनकी मौत तक हो जाती है. सांसद ने कहा कि सबसे ज्यादा हादसे राष्ट्रीय राजमार्ग पर होती है. छोटे जगहों पर भी हादसे होते हैं. लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग में हादसे के बाद लोगों की मौत हो जाती है. इसलिए जरुरत है जन जागरण अभियान चलाने की और लोगों को जागरूक करने की. जागरूक होने के बाद ही दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

लोगों को किया जाएगा जागरूक
हालांकि सांसद कौशलेंद्र कुमार ने हादसों के बाद लोगों के मुकदर्शक बन तमाशा देखे जाने पर भी नाराजगी जताई. साथ ही कहा कि हादसे के बाद अगर लोग घायलों को इलाज के लिए नजदीक अस्पताल में ले जाएं, तो लोगों की मौतों की संख्या कम हो सकती हैं और घायल व्यक्ति की जान बचाने में मददगार साबित हो सकते हैं.

यातायात नियमों के बारे में बताने का किया गया काम
सांसद ने कहा कि जिला परिवहन विभाग की ओर से सड़क हादसों में कमी हो इसके लिए विभिन्न सरकारी विद्यालयों में जा-जाकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का काम किया गया है. स्कूली बच्चों और शिक्षकों के बीच सड़क हादसे में कमी लाने के लिए यातायात नियमों के बारे में बताने का काम किया गया है.

नालंदाः सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जन जागरण अभियान के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में मौजूद लोगों की ओर से दुर्घटनाओं में कमी को लेकर अपने-अपने विचार रखे गए. सेमिनार के दौरान कहा गया कि सतर्कता से ही दुर्घटना से बचाव संभव है. इसके लिए जन जागरण अभियान भी चलाने का जरूरत है और लोगों को जितनी ज्यादा जानकारी होगी उतने ही कम हादसे होंगे.

सड़क सुरक्षा सप्ताह सेमिनार आयोजित
इस मौके पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि दुर्घटनाएं कैसे रोका जाए इसको लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है. मूल रूप से जो अब तक बातें सामने कर आई है, उसमें ज्यादातर हादसे पैदल चलने वाले लोगों के साथ होती है और जिसके कारण उनकी मौत तक हो जाती है. सांसद ने कहा कि सबसे ज्यादा हादसे राष्ट्रीय राजमार्ग पर होती है. छोटे जगहों पर भी हादसे होते हैं. लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग में हादसे के बाद लोगों की मौत हो जाती है. इसलिए जरुरत है जन जागरण अभियान चलाने की और लोगों को जागरूक करने की. जागरूक होने के बाद ही दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

लोगों को किया जाएगा जागरूक
हालांकि सांसद कौशलेंद्र कुमार ने हादसों के बाद लोगों के मुकदर्शक बन तमाशा देखे जाने पर भी नाराजगी जताई. साथ ही कहा कि हादसे के बाद अगर लोग घायलों को इलाज के लिए नजदीक अस्पताल में ले जाएं, तो लोगों की मौतों की संख्या कम हो सकती हैं और घायल व्यक्ति की जान बचाने में मददगार साबित हो सकते हैं.

यातायात नियमों के बारे में बताने का किया गया काम
सांसद ने कहा कि जिला परिवहन विभाग की ओर से सड़क हादसों में कमी हो इसके लिए विभिन्न सरकारी विद्यालयों में जा-जाकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का काम किया गया है. स्कूली बच्चों और शिक्षकों के बीच सड़क हादसे में कमी लाने के लिए यातायात नियमों के बारे में बताने का काम किया गया है.

Intro:सतर्कता से ही दुर्घटना से बचना संभव
सड़क सुरक्षा सप्ताह पर सेमिनार आयोजित
नालंदा। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जन जागरण अभियान के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। बिहार सरकार द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला परिवहन कार्यालय नालंदा में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन सेमिनार का आयोजन किया गया । इस सेमिनार में मौजूद लोगों के द्वारा दुर्घटनाओं में कमी को लेकर अपने-अपने विचार रखे गए । सेमिनार के दौरान कहा गया कि सतर्कता से ही दुर्घटना से बचाव संभव है । इसके लिए जन जागरण अभियान भी चलाने का जरूरत है । लोगों को जितनी ज्यादा जानकारी होगी उतना ही कम हादसे होंगे।


Body:इस मौके पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि दुर्घटनाएं कैसे रोका जाए इसको लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मूल रूप से जो अब तक बातें छन कर आई है उसमें ज्यादातर हादसे पैदल चलने वाले लोगों के साथ होती है और जिसके कारण उनकी मौत तक हो जाती है। सबसे ज्यादा हादसे राष्ट्रीय राजमार्ग पर होती है । छोटे जगहों पर भी हादसे होते हैं लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग में हादसे के बाद लोगों की मौत हो जाती है। इसलिए जरूरत है जन जागरण अभियान चलाने की। लोगों को जागरूक करने की। जागरूक होने के बाद ही दुर्घटनाओं में कमी आ सकता है। हालांकि सांसद कौशलेंद्र कुमार ने हादसों के बाद लोगों के मुक दर्शक बन तमाशा देखे जाने पर भी नाराजगी जताई और कहा कि हादसे के बाद अगर लोग घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में ले जाएं तो लोगों की मौतों की संख्या कम कर सकते हैं और घायल व्यक्ति की जान बचाने में मददगार साबित हो सकते हैं।


Conclusion:जिला परिवहन विभाग के द्वारा सड़क हादसों में कमी हो इसके लिए विभिन्न सरकारी विद्यालयों में जा जाकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का काम किया गया है । स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों के बीच सड़क हादसे में कमी लाने के लिए यातायात नियमों के बारे में बताने का काम किया गया है ।
इस अवसर पर राजगीर के विधायक रवि ज्योति, उप विकास आयुक्त राकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, मोटरयान निरीक्षक संजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
बाइट। कौशेलन्द्र कुमार, उप विकास आयुक्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.