नालंदा : अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर के रोपवे का परिचालन पिछले चार दिनों से पूरी तरह से ठप है. रोपवे के परिचालन बंद होने से देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को मायूसी हाथ लग रही है. इस वजह से राजगीर के प्रसिद्ध विश्व शांति स्तूप का अवलोकन करने से पर्यटक वंचित रह जा रहे हैं.
कर्मचारियों की प्रमुख मांग:-
गोवर्धन प्रसाद जोकि खानसामा के पद पर कार्यरत थे उन्हें पूर्व की भांति बहाल किया जाए.
निगम में नियमित एवं समान वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को राज्य सरकार की भांति सातवां वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुरूप वेतन एवं अन्य सुविधा लागू किया जाए.
समान वेतन भोगी कर्मियों के वेतन विसंगति को दूर किया जाए,
10 वर्षों के कम अवधि से कार्यरत कर्मियों का वेतन पुनरीक्षण किया जाए.
बता दें कि राजगीर में पर्यटक सीजन शुरू हो चुका है. देश-विदेश से पर्यटकों का राजगीर आना शुरू हो गया है. ऐसे में रोपवे के परिचालन के बंद होने से पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.