ETV Bharat / state

नालंदा: ट्रैक्टर ने 2 सगे भाईयों को कुचला, एक की मौत - road accident in nalanda

बिहारशरीफ के भागन बीघा थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर ईंट से लदे बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक से जा रहे दो सगे भाईयों को रौंद दिया. मौके पर एक की मौत हो गई. जबकि, घायल दूसरे युवक का इलाज चल रहा है.

nalanda
सड़क हादसा
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 9:07 PM IST

नालंदा(बिहारशरीफ): भागन बीघा थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर ईंट से लदे बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक से जा रहे दो सगे भाईयों को कुचल दिया. मौक पर एक भाई कुंदन पांडे की मौत हो गई. जबकि, दूसरा भाई बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं घटना स्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया.

nalanda
परिवार में सदमा.

घटना के पीछे जर्जर सड़क
यह घटना पतासंग गांव की है. ग्रामीणों ने घटना के पीछे जर्जर सड़क को जिम्मेवार ठहराया है. ग्रामीण ने कहा कि एनएच-31 सड़क काफी जर्जर होने के कारण अक्सर इस इलाके में सड़क हादसे होते रहते हैं. बावजूद इसके सड़क निर्माण विभाग मूकदर्शक बनी हुई है.

देखे ईटीवी भारत रिपोर्ट.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गए. बख्तियारपुर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर जमकर बवाल काटा और ट्रैक्टर में तोड़फोड़ भी की. फिलहाल, घटनास्थल पर वेना,हरनौत,भागनबीघा और सोहसराय थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर गुस्साए ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुटी है.

नालंदा(बिहारशरीफ): भागन बीघा थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर ईंट से लदे बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक से जा रहे दो सगे भाईयों को कुचल दिया. मौक पर एक भाई कुंदन पांडे की मौत हो गई. जबकि, दूसरा भाई बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं घटना स्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया.

nalanda
परिवार में सदमा.

घटना के पीछे जर्जर सड़क
यह घटना पतासंग गांव की है. ग्रामीणों ने घटना के पीछे जर्जर सड़क को जिम्मेवार ठहराया है. ग्रामीण ने कहा कि एनएच-31 सड़क काफी जर्जर होने के कारण अक्सर इस इलाके में सड़क हादसे होते रहते हैं. बावजूद इसके सड़क निर्माण विभाग मूकदर्शक बनी हुई है.

देखे ईटीवी भारत रिपोर्ट.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गए. बख्तियारपुर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर जमकर बवाल काटा और ट्रैक्टर में तोड़फोड़ भी की. फिलहाल, घटनास्थल पर वेना,हरनौत,भागनबीघा और सोहसराय थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर गुस्साए ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.