नालंदाः बिहार के नालंदा में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरासाया है. जहां रहुई थाना क्षेत्र (Rahui police station) के काजीचक में बारात से लौट रहे बाइकसवार तीन युवकों को ट्रक ने कुचला दिया. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत (Three Youth Dead In Nalanda) हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं, घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें- Road Accident in Purnea: बहन से मिलकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दोस्त की हालत नाजुक
चचेरे भाई थे तीनों युवकः बताया जाता है कि तीन युवक बिंद थाना के डियावां गांव बारात से घर की ओर चंडी थाना के प्राणचक गांव लौट रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तरबूज लदे ट्रक ने बाइकसवार युवकों को रौंद दिया. जिससे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक राजू, बंटी और रवि तीनों आपस में चचेरे भाई थे. घटना के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई. हादसा सुबह 4:30 बजे हुआ.
ये भी पढ़ें- पिकअप वैन ने साइकिल सवार 15 वर्षीय लड़की को मारी टक्कर, मौत के बाद सड़क जामकर हंगामा
ग्रामीणों को समझाने में जुटी पुलिसः वहीं, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जामकर दिया. जिसके बाद दोनों ओर सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. सूचना पाकर रहुई थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. ताकि राहगीरों को जाम से निजात मिल सके. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ दंडनात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया. साथ ही पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिया जाने की बात कही.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP