ETV Bharat / state

उपेंद्र कुशवाहा बोले- नरेंद्र मोदी की झूठ की गाड़ी पर सवार हो चुके हैं नीतीश कुमार - RLSP chief upendra kushwaha

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा का चुनाव है. चुनाव में जनता की बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे सवालों से बचने के लिए सीएम इस प्रकार का हथकंडा अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी की झूठ की गाड़ी पर सवार हो चुके हैं.

RLSP प्रमुख
RLSP प्रमुख
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 11:42 PM IST

नालंदा: देशभर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के खासगंज मोहल्ले में भी धरना चल रहा है. धरने में भाग लेने के लिए सोमवार की देर शाम पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रोलासपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.

'भाजपा की बी टीम है जदयू'
सभा को संबोधित करते हुए रालोसपा प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी राज्य के विकास के लिए नहीं सोच रही है. जदयू बिहार में भाजपा की बी टीम बनकर रह गई है. सीएम पूरी तरह से भाजपा के सामने नतमस्तक हो चुके हैं.

धरने में भाग ले रहे लोग
धरने में भाग ले रहे लोग

'सीएए कानून से देश के लोग हैं परेशान'
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को बिहार से ज्यादा अपनी कुर्सी से प्रेम है. वे विधानसभा चुनाव की वैतरणी को भाजपा के साथ मिलकर पार करना चाहते हैं. केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून को लाकर देश के लोगों को उलझाने का काम किया है. इस साजिश में भाजपा के साथ जदयू भी शामिल है. उन्होंने कहा कि अगर राज्यसभा में जदयू ने इस कानून का समर्थन नहीं किया होता तो, ये उलझन वहीं पर दफन हो जाता.

धरने में भाग ले रहे लोगों से बात करते हुए RLSP प्रमुख
धरने में भाग ले रहे लोगों से बात करते हुए RLSP प्रमुख

'दोनों ओर से खेल रहे हैं नीतीश कुमार'
रोलसपा मुखिया ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार एक ओर बिहार में एनआरसी नहीं लागू करने की बात कहते हैं. वहीं, दूसरी ओर एनआरसी को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाता है. देश में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि एनपीआर और एनआरसी अलग-अलग नहीं है. एनपीआर शुरू हो गया तो एनआरसी को कोई रोक नहीं सकता. उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि देश के कई मुख्यमंत्रियों ने अपने प्रदेश में एनआरसी लागू नहीं होने का प्रस्ताव पारित किया है. अगर मुख्यमंत्री चाहे तो विधानसभा का विशेष सत्र बुला सकते हैं और एनआरसी को बिहार में लागू होने से रोक सकते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सवालों से बचने के लिए हथकंडा अपना रहे हैं सीएम'
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा का चुनाव है. चुनाव में जनता की बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे सवालों से बचने के लिए सीएम इस प्रकार का हथकंडा अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी की झूठ की गाड़ी पर सवार हो चुके हैं. धरने में शामिल लोगों से रालोसपा प्रमुख ने कहा कि सीएए के खिलाफ हमारी लड़ाई इसी प्रकार जारी रहेगी. इस कानून से हम लोग जीत कर रहेंगे.

नालंदा: देशभर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के खासगंज मोहल्ले में भी धरना चल रहा है. धरने में भाग लेने के लिए सोमवार की देर शाम पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रोलासपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.

'भाजपा की बी टीम है जदयू'
सभा को संबोधित करते हुए रालोसपा प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी राज्य के विकास के लिए नहीं सोच रही है. जदयू बिहार में भाजपा की बी टीम बनकर रह गई है. सीएम पूरी तरह से भाजपा के सामने नतमस्तक हो चुके हैं.

धरने में भाग ले रहे लोग
धरने में भाग ले रहे लोग

'सीएए कानून से देश के लोग हैं परेशान'
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को बिहार से ज्यादा अपनी कुर्सी से प्रेम है. वे विधानसभा चुनाव की वैतरणी को भाजपा के साथ मिलकर पार करना चाहते हैं. केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून को लाकर देश के लोगों को उलझाने का काम किया है. इस साजिश में भाजपा के साथ जदयू भी शामिल है. उन्होंने कहा कि अगर राज्यसभा में जदयू ने इस कानून का समर्थन नहीं किया होता तो, ये उलझन वहीं पर दफन हो जाता.

धरने में भाग ले रहे लोगों से बात करते हुए RLSP प्रमुख
धरने में भाग ले रहे लोगों से बात करते हुए RLSP प्रमुख

'दोनों ओर से खेल रहे हैं नीतीश कुमार'
रोलसपा मुखिया ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार एक ओर बिहार में एनआरसी नहीं लागू करने की बात कहते हैं. वहीं, दूसरी ओर एनआरसी को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाता है. देश में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि एनपीआर और एनआरसी अलग-अलग नहीं है. एनपीआर शुरू हो गया तो एनआरसी को कोई रोक नहीं सकता. उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि देश के कई मुख्यमंत्रियों ने अपने प्रदेश में एनआरसी लागू नहीं होने का प्रस्ताव पारित किया है. अगर मुख्यमंत्री चाहे तो विधानसभा का विशेष सत्र बुला सकते हैं और एनआरसी को बिहार में लागू होने से रोक सकते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सवालों से बचने के लिए हथकंडा अपना रहे हैं सीएम'
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा का चुनाव है. चुनाव में जनता की बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे सवालों से बचने के लिए सीएम इस प्रकार का हथकंडा अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी की झूठ की गाड़ी पर सवार हो चुके हैं. धरने में शामिल लोगों से रालोसपा प्रमुख ने कहा कि सीएए के खिलाफ हमारी लड़ाई इसी प्रकार जारी रहेगी. इस कानून से हम लोग जीत कर रहेंगे.

Intro:उपेंद्र कुशवाहा ने लगाया आरोप : भाजपा के सामने नीतीश ने किया सरेंडर
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन में हुए शामिल
नालंदा। नालंदा में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं रालोसपा के राषटीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शामिल हुए। सोमवार की देर शाम उन्होंने बिहार शरीफ के खासगंज मोहल्ले में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर पहुंचे और सभा को भी संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एवं बिहार के नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि जनता दल यू अब भाजपा की बी टीम बन कर रह गई है। नीतीश कुमार पूरी तरह से भाजपा के समक्ष सरेंडर कर चुके हैं।


Body:उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव की वैतरणी भाजपा के साथ मिलकर पार करना चाहते हैं। नागरिकता संशोधन कानून को लाकर देश के लोगों को उलझाने का काम किया गया है । इस साजिश में भारतीय जनता पार्टी के साथ जनता दल यू के शामिल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर राज्यसभा में जनता दल यू ने समर्थन नहीं किया था तो यह कानून वहीं दफ़न हो जाता।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में एनआरसी नहीं लागू करने की बात कही जाती है । वहीं दूसरी ओर एनआरसी को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाता है जो कि भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है । उन्होंने यह भी कहा कि एनपीआर और एनआरसी अलग अलग नहीं है। एनपीआर शुरू हो गया तो एनआरसी को कोई रोक नहीं सकता । उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि देश के कई मुख्यमंत्री ने अपने क्षेत्र में विधानसभा में एनआरसी लागू नहीं होने का प्रस्ताव पारित किया है। अगर मुख्यमंत्री चाहे तो विधानसभा का विशेष सत्र बुला सकते हैं और एनआरसी को बिहार में लागू होने से रोक सकते हैं।


Conclusion:उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा का चुनाव है। चुनाव के दौरान जनता द्वारा बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर सवाल पूछा जाएगा । इन सवालों से बचने के लिए इस प्रकार का हथकंडा अपनाया गया है और लोगों को उलझाने का काम किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी की झूठ की गाड़ी पर सवार हो चुके हैं।
धरना में शामिल लोगों से कहा कि हमारी लड़ाई इसी प्रकार जारी रहेगी तो निश्चित तौर पर जीत हमारी होगी क्योंकि हम लोग सच के रास्ते पर चल रहे हैं।
बाइट। उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.