नालंदा: जिले के हिलसा विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी अत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव मात्र 12 वोट से चुनाव हार गए. शक्ति यादव की हार की सूचना मिलते ही राजद समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा.
इस प्रकार रहा पूरा समीकरण
पोस्टल बैलेट में शक्ति सिंह यादव को 233 वोट मिले जबकि कृष्णमुरारी सारण उर्फ प्रेम मुखिया को 232 वोट मिले. जब ईवीएम का पिटारा खुला तो शक्ति सिंह यादव को 61,603 वोट और कृष्णमुरारी सारण उर्फ प्रेम मुखिया को 61,616 मत मिले. दोनों को जोड़ने पर शक्ति सिंह यादव को 61,836 जबकि कृष्णमुरारी सारण उर्फ प्रेम मुखिया को 61,848 वोट मिले. इस प्रकार से कृष्णमुरारी सारण उर्फ प्रेम मुखिया 12 वोटों से विजयी हुए.
समर्थकों का आरोप- चुनाव जीतने के बाद हरा दिया
राजद समर्थकों ने प्रशासन पर धांधली करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सरकार और प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. राजद समर्थकों ने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के बाद शक्ति यादव को हरा दिया गया.
सड़क पर किया विरोध प्रदर्शन
बिहारशरीफ के सोगरा कॉलेज में चल रहे मतगणना के बाद राजद प्रत्याशी की हार की घोषणा की गई, जिसकी सूचना मिलने के बाद समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा. समर्थकों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. हंगामा की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. मौके पर अर्धसैनिक बल के जवान भी मौजूद थे. अधिकारी मामले को शांत कराने में जुटे. काफी देर तक हंगामा हुआ इसके बाद मामले को शांत कराया जा सका.