नालंदा: जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के नदियौना गांव में बीती रात दो व्यक्तियों की गोली मारकर कर दी गई थी. इस हत्या के मामले में राजद ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. आरजेडी के प्रवक्ता ने हत्या को दुखद बताते हुए कहा कि ऐसी घटना राज्य के कानून व्यवय्था पर सवाल खड़ा करता है.
आरजेडी के राज्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने जिले में हुए दोहरे हत्याकांड पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. चुनाव के समय में इस प्रकार की घटनाओं का होना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है.
पुलिस प्रशासन पर उठाया सवाल
आरजेडी के प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. इस पर पुलिस प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है. बालू उठाव को लेकर हुए हत्याकांड के मामले में कहा कि यह एक जांच का विषय है और पुलिस को सही से जांच करना चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई करना चाहिए.