नालंदा: किसान बिल को वापस लेने की मांग को लेकर भारत बंद का काफी असर देखने को मिल रहा है. विपक्ष किसानों के इस आंदोलन में पुरजोर समर्थन कर रहा है. बंद को लेकर प्रदर्शनकारियों के अनोखे अंदाज देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में जिले में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर और धान की बाली के साथ प्रदर्शन किया.
केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी
बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन के पास आरजेडी नेताओं ने बिहारशरीफ शेखपुरा मुख्य मार्ग को धान की बाली और ट्रैक्टर रखकर जाम कर दिया. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की.
"हम किसानों के समर्थन में आज प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके जरिए हम राज्य और केंद्र की गूंगी बहरी सरकार तक इस काले कानून को वापस लेने की आवाज पहुंचाना चाहते हैं."- सुनील यादव, प्रधान महासचिव, आरजेडी
कृषि कानून को वापस लेने की मांग
आरजेडी नेताओं ने नारेबाजी करते हुए सरकार से काले कृषि कानून को वापस लेने की मांग की. इस दौरान एक महिला अपने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन वो जाम में बुरी तरह से फंस गई. इसके बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं ने उसे जाम से निकलकर अस्पताल भेजा.