नालंदा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है. ऐसे में आरजेडी संगठन को मजबूत कर चुनावी तैयारी तेज कर दी है. इन तैयारियों को लेकर बिहार शरीफ प्रखंड में आरजेडी की एक बैठक आयोजित की गई.
इस बैठक में सभी पंचायतों के अध्यक्ष शामिल हुए. जिसमें बूथ स्तर पर कमिटी गठन को लेकर चर्चा की गई. वहीं, कई बूथों पर कमिटी गठन का काम पूरा नहीं होने की बात सामने आई. जिसके बाद प्रखंड प्रभारी और प्रखंड अध्यक्ष की ओर से सभी पंचायत अध्यक्षों को बूथ कमिटी के गठन का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया.
'तेजस्वी के हाथों को मजबूत करना हमारा लक्ष्य'
आरजेडी की बैठक के बाद प्रखंड प्रभारी टनटन खान ने बताया कि बूथ कमिटी के माध्यम से संगठन को मजबूत किया जा सकता है. इससे पार्टी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी. पार्टी के युवा नेतृत्वकर्ता तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करना ही हमारा लक्ष्य है.