नालंदाः कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन को तेज करने जा रही है. इसी कड़ी में पार्टी ने 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने का निर्णय लिया गया है. नालंदा में मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए बिहारशरीफ में पार्टी ने बैठक की. जिसकी अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ने की.
जिलाध्यक्ष ने बताया कि देश के किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. बावजूद इसके उनकी समस्याओं का हल नहीं निकल पा रहा है. इसी कड़ी में आगामी 30 जनवरी को पार्टी के द्वारा मानव श्रृंखला बनाने का निर्णय लिया गया है. इसे नालंदा जिले में सफल बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः जेल में बंद पति लालू से मिलने विशेष विमान से रांची जा रहीं राबड़ी, दोनों बेटे भी हैं साथ
2 मीटर की दूरी का किया जाएगा पालन
उन्होंने बताया कि जिला और प्रखंड मुख्यालय पर मानव श्रृंखला बनाया जाएगा. इसके लिए सभी लोग 12 बजे से लेकर 12:30 बजे तक योगदान करेंगे. इस दौरान 2 मीटर की दूरी का पालन किया जाएगा.