ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'पीएम बनने के चक्कर में नीतीश ने बदला था पाला, कन्वेनर भी नहीं बन पाए'- RCP - नीतीश ने पीएम बनने के लिए पाला बदला था

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. बैठकों का दौर जारी है. नालंदा में भी पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला किया. केंद्र में भाजपा की सरकार बने रहने का दावा किया. पढ़ें, विस्तार से.

आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता
आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 5:31 PM IST

आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता.

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार 25 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी की बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आरसीपी ने कहा कि पार्टी के विस्तार के लिए बैठक बुलायी गयी थी. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उनके एनडीए को छोड़ने की वजह भी बतायी.

इसे भी पढ़ेंः 'नीतीश कुमार नाक भी रगड़ लें फिर भी..' सुशील मोदी के बयान पर भड़के JDU प्रवक्ता, कहा- 'भूल गए पत्तल छीना तब भी दंडवत होने आए थे'

"नीतीश कुमार की विश्वसनीयता खत्म हो गई है. बिहार की जनता उन्हें एनडीए का नेता बनाया था, मगर वो पीएम बनने के चक्कर में पाला बदल लिया और वो कन्वेनर भी नहीं बन पाए."- आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता

भाजपा की सरकार का दावाः आरसीपी सिंह ने कहा कि 2024 में एनडीए को 2019 से ज्यादा मत मिलेगा. उन्होंने दावा किया कि भाजपा की ही सरकार रहेगी, क्योंकि बिहार में विकास और रोज़गार का कोई चर्चा नहीं हो रही है. सिर्फ गठबंधन की ही चर्चा हो रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में वापस होने की अटकल पर विराम लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार की साख खत्म हो गई है. कोई किसी को गठबंधन में तब शामिल करता है जब वो मजबूत होता है.

बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहींः बिहार के नालंदा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है. पहले कानून का राज था अब अपराधी का राज्य है. पहले कानून से अपराधी डरते था अब लोग अपराधी से डर रहे हैं.

आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता.

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार 25 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी की बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आरसीपी ने कहा कि पार्टी के विस्तार के लिए बैठक बुलायी गयी थी. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उनके एनडीए को छोड़ने की वजह भी बतायी.

इसे भी पढ़ेंः 'नीतीश कुमार नाक भी रगड़ लें फिर भी..' सुशील मोदी के बयान पर भड़के JDU प्रवक्ता, कहा- 'भूल गए पत्तल छीना तब भी दंडवत होने आए थे'

"नीतीश कुमार की विश्वसनीयता खत्म हो गई है. बिहार की जनता उन्हें एनडीए का नेता बनाया था, मगर वो पीएम बनने के चक्कर में पाला बदल लिया और वो कन्वेनर भी नहीं बन पाए."- आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता

भाजपा की सरकार का दावाः आरसीपी सिंह ने कहा कि 2024 में एनडीए को 2019 से ज्यादा मत मिलेगा. उन्होंने दावा किया कि भाजपा की ही सरकार रहेगी, क्योंकि बिहार में विकास और रोज़गार का कोई चर्चा नहीं हो रही है. सिर्फ गठबंधन की ही चर्चा हो रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में वापस होने की अटकल पर विराम लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार की साख खत्म हो गई है. कोई किसी को गठबंधन में तब शामिल करता है जब वो मजबूत होता है.

बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहींः बिहार के नालंदा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है. पहले कानून का राज था अब अपराधी का राज्य है. पहले कानून से अपराधी डरते था अब लोग अपराधी से डर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.