ETV Bharat / state

नीतीश पर RCP ने ली चुटकी -'स्टीमर पर भुजा पार्टी चल रही थी तभी ड्राइवर का ध्यान भटका और...' - Nitish steamer collided with jp setu

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीते 15 अक्तूबर को छठ घाट के निरीक्षण के दौरान चोट लग गयी (Nitish Kumars steamer collided )थी. यह जानकारी उन्होंने खुद ही मीडिया को दी थी. इस खबर पर बिहार की राजनीति में खूब घमासान मचा. विपक्ष ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार उपचुनाव में राजद का प्रचार नहीं करना चाहते हैं, इसलिए चोट का बहाना बना रहे हैं. अब इस मसले पर आरसीपी सिंह ने तंज कसते हुए हादसे के कारणों पर एक नया एंगल दिया है.

नीतीश पर आरसीपी सिंह ने ली चुटकी
नीतीश पर आरसीपी सिंह ने ली चुटकी
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 8:22 PM IST

नालंदाः पूर्व केंद्रीय मंत्री और कभी नीतीश के प्रमुख विश्वासपात्र रहे आसीपी सिंह (Former Union Minister RCP Singh) ने एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश के चोट के ऊपर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि "स्टीमर पर भुजा पार्टी चल रही थी तभी ड्राइवर का ध्यान भटका और स्टीमर टकरा गई". दरअसल, आरसीपी ने इस हादसे काे सरकार की लापरवाही से जोड़ दिया. उनका मानना है कि सरकार ठीक से काम नहीं कर रही है. सरकार में कोई भी सीसियस नहीं है. उन्होंने कहा कि स्टीमर का टकराना सरकार की लापरवाही का इंडीकेशन है. आरसीपी ने कहा कि लोगा स्टीमर से जा रहे हैं और स्टीमर टकरा जाएगी. सब लोग बेपरवाह होंगे. गप शप कर रहे होंगे. ड्राइवर का भी ध्यान भटक गया होगा और स्टीमर टकरा गया.

इसे भी पढ़ेंः पटना में JP सेतु के पिलर से टकराया CM नीतीश का स्टीमर, छठ घाट के निरीक्षण के दौरान हादसा

आरसीपी ने नीतीश के स्टीमर हादसे की वजह बतायी.

सीएम के करीबी नेता रंगीन पानी का सेवन करतेः इससे पहले भी पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh on CM Nitish Kumar) ने कहा था कि शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) से बिहार को काफी नुकसान हो रहा है. सरकार की गलत शराब नीति के कारण इसके दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के समानांतर बिहार में जो व्यवस्था लागू हुई है उससे ब्लैक मनी जेनरेट हो रही है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठकर शराबबंदी की दुहाई देने वाले सीएम के करीबी नेता जब बिहार से बाहर जाते हैं तो वहां रंगीन पानी का सेवन करते हैं.

इसे भी पढ़ेंः नीतीश कुमार सुधारें अपनी गलती..ताकी निर्वाचन की प्रक्रिया हो शुरू.. निकाय चुनाव पर RCP सिंह

मीडियाकर्मियों को दिखाया था चोटः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ पूजा के दौरान लगी चोट को मीडियाकर्मियों को दिखाया. नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले सप्ताह छठ पूजा की तैयारियों का निरीक्षण करने के दौरान एक नाव दुर्घटना में वह घायल हो गए थे. उनके पैर और पेट में चोट लगी थी. पेट में चोट लगने के कारण वह अपनी कार की आगे वाली सीट पर नहीं बैठ पा रहे हैं, क्योंकि आगे बैठने से उन्हें सीट बेल्ट पहनने की आश्यकता होगी. इसीलिए वह पीछे की सीट पर बैठ रहे हैं. उन्होंने अपना कुर्ता हटाकर जख्म भी दिखाया. नीतीश कुमार ने बताया कि डॉक्टरों ने जख्म वाली जगह को सुरक्षित रखने को कहा है.

नालंदाः पूर्व केंद्रीय मंत्री और कभी नीतीश के प्रमुख विश्वासपात्र रहे आसीपी सिंह (Former Union Minister RCP Singh) ने एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश के चोट के ऊपर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि "स्टीमर पर भुजा पार्टी चल रही थी तभी ड्राइवर का ध्यान भटका और स्टीमर टकरा गई". दरअसल, आरसीपी ने इस हादसे काे सरकार की लापरवाही से जोड़ दिया. उनका मानना है कि सरकार ठीक से काम नहीं कर रही है. सरकार में कोई भी सीसियस नहीं है. उन्होंने कहा कि स्टीमर का टकराना सरकार की लापरवाही का इंडीकेशन है. आरसीपी ने कहा कि लोगा स्टीमर से जा रहे हैं और स्टीमर टकरा जाएगी. सब लोग बेपरवाह होंगे. गप शप कर रहे होंगे. ड्राइवर का भी ध्यान भटक गया होगा और स्टीमर टकरा गया.

इसे भी पढ़ेंः पटना में JP सेतु के पिलर से टकराया CM नीतीश का स्टीमर, छठ घाट के निरीक्षण के दौरान हादसा

आरसीपी ने नीतीश के स्टीमर हादसे की वजह बतायी.

सीएम के करीबी नेता रंगीन पानी का सेवन करतेः इससे पहले भी पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh on CM Nitish Kumar) ने कहा था कि शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) से बिहार को काफी नुकसान हो रहा है. सरकार की गलत शराब नीति के कारण इसके दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के समानांतर बिहार में जो व्यवस्था लागू हुई है उससे ब्लैक मनी जेनरेट हो रही है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठकर शराबबंदी की दुहाई देने वाले सीएम के करीबी नेता जब बिहार से बाहर जाते हैं तो वहां रंगीन पानी का सेवन करते हैं.

इसे भी पढ़ेंः नीतीश कुमार सुधारें अपनी गलती..ताकी निर्वाचन की प्रक्रिया हो शुरू.. निकाय चुनाव पर RCP सिंह

मीडियाकर्मियों को दिखाया था चोटः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ पूजा के दौरान लगी चोट को मीडियाकर्मियों को दिखाया. नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले सप्ताह छठ पूजा की तैयारियों का निरीक्षण करने के दौरान एक नाव दुर्घटना में वह घायल हो गए थे. उनके पैर और पेट में चोट लगी थी. पेट में चोट लगने के कारण वह अपनी कार की आगे वाली सीट पर नहीं बैठ पा रहे हैं, क्योंकि आगे बैठने से उन्हें सीट बेल्ट पहनने की आश्यकता होगी. इसीलिए वह पीछे की सीट पर बैठ रहे हैं. उन्होंने अपना कुर्ता हटाकर जख्म भी दिखाया. नीतीश कुमार ने बताया कि डॉक्टरों ने जख्म वाली जगह को सुरक्षित रखने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.