नालंदा: बिहारशरीफ में शनिवार सुबह से ही घने काले बादलों के बीच तेज बारिश शुरू हो गई है. बारिश का असर दुर्गा पूजा पर भी पड़ सकता है. इसलिए लोग दुर्गा पूजा के लिए बनाए गए पंडालों को बारिश से बचाने में जुट गए हैं.
पंडालों पर मंडराने लगा खतरा
बता दें कि जिले में काफी दिनों से रूक-रूककर हो रही बारिश और बाढ़ के चलते कई इलाकों में जलजमाव हो गया था. लोगों के जनजीवन पर इसका काफी प्रभाव पड़ा था. स्थिति अभी तक समान्य नहीं हो पाई थी. वहीं, दोबारा बारिश शुरू होने से लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं. बारिश के चलते दुर्गा पूजा के लिए बनाए गए पंडालों पर खतरा मंडराने लगा है.
मेले पर पड़ सकता है असर
अगर इसी तरह बारिश होती रही तो दुर्गा पूजा को लेकर की गई तैयारियों पर भी इसका असर पड़ सकता है, पंडालों के निर्माण में लाखों रुपये खर्च किए गए है. जिसका नुकसान हो सकता है. बता दें कि शनिवार सप्तमी के दिन से मां दुर्गा का पट खुलते ही मेले की शुरूआत हो जाती है. ऐसे में बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है.