नालंदा: नूरसराय प्रखंड के चरूईपर गांव में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने देसी शराब निर्माण के अड्डे पर छापा मारा. पुलिस ने शराब और उसे बनाने के सामान को नष्ट कर दिया. हालांकि शराब बना रहे धंधेबाज पुलिस की छापेमारी से बच निकले.
यह भी पढ़ें- नवादा में जहरीली शराब से 17 की मौत! जांच के लिए SIT, मेडिकल टीम का गठन
200 लीटर फर्मेन्टेड जावा गुड़ नष्ट
गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. मौके से 30 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. इसके अलावा शराब बनाने वाला यंत्र और रसोई गैस सिलेंडर भी बरामद किया गया. पुलिस ने करीब 200 लीटर पानी मिश्रित किन्वित (फर्मेन्टेड) जावा गुड़ नष्ट किया.
पकड़ में नहीं आए धंधेबाज
पुलिस मौके पर पहुंची इससे पहले ही धंधेबाज भाग निकले. पुलिस शराब बनाने में लगे धंधेबाजों की पहचान में जुट गई है. पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- किशनगंज: 189 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार