छपरा: बिहार के छपरा मंडल कारा में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. अहले सुबह से मंडल कारा में पुलिस की सघन छापेमारी (Raid in Chapra District Jail) चल रही है. सुबह-सुबह सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारियों ने मंडल कारा में प्रवेश किया. सुबह करीब चार बजकर 20 मिनट पर डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. जेल के कैदी वार्ड और जेल परिसर की तलाशी का काम चल रहा है.
ये भी पढ़ें-सिवान के मंडल कारा में हुई छापेमारी से कैदियों के में हड़कंप, खैनी और चुनौटी बरामद
डीएम और एसपी के नेतृत्व छापेमारी: जानकारी के अनुसार अहले सुबह एसपी आवास के सामने सड़क पर जिला पुलिस के कई वाहन और नगर थाना, भगवान बाजार थाना सहित लगभग दस थाना की पुलिस नजर आई. इसके साथ ही जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारियों का जमावड़ा भी देखने को मिला. जो थोड़ी देर में मण्डल कारा में छापेमारी के लिए प्रवेश किया. फिलहाल इस छापेमारी को लेकर कोई भी अधिकारी और पदाधिकारियों ने कुछ नहीं कहा है लेकिन पुलिस बल की संख्या और तैयारी को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह कार्रवाई रूटीन छापेमारी से बढ़कर है.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद जेल में कैदी से बरामद हुआ कारतूस, बड़ा सवाल बैरक में कैसे पहुंची गोली ?
ये भी पढ़ें-बिहार के कई जेलों में छापेमारी, कैदियों में मचा हड़कंप
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP