ETV Bharat / state

नालंदा: राखी के कारण रविवार को भी खुले डाकघर, भाई तक बहन का 'प्यार' पहुंचा रहा डाकिया

रक्षा बंधन के पर्व को लेकर छुट्टी के दिन भी पोस्ट ऑफिस खुले हैं. डाकिया घरों तक जा-जाकर भाईयों तक उनकी बहनों का संदेशा पहुंचाते नजर आ रहे हैं.

author img

By

Published : Aug 2, 2020, 12:58 PM IST

राखी पहुंचा रहे पोस्टमैन
राखी पहुंचा रहे पोस्टमैन

नालंदा: सोमवार को भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाना है. इस बार कोरोना के कारण कई भाई-बहन एक-दूसरे से दूर हैं. ऐसे में डाक के जरिए राखी भेजी जा रही है. पर्व से पहले बहनों का संदेश भाई तक पहुंच सके, इसके लिए डाकघर रविवार को भी खोले गए हैं.

डाक अधीक्षक उदयभान सिंह के निर्देश पर नालन्दा के सभी डाकघर छुट्टी के दिन भी खुले हैं. डाकिया सुबह से लेकर शाम तक बहनों की राखी को उनके भाईयों तक पहुंचाएंगे. कोरोना काल में पहले ही पर्व-त्योहारों की रंगत फीकी हो गई है. ऐसे में इस साल राखी और उपहार एक-दूसरे तक पहुंचाकर भाई-बहन रक्षा बंधन का त्योहार मनाएंगे.

nalanda
रविवार को खुले डाकघर

लोगों में डाक विभाग के काम के प्रति खुशी
लॉकडाउन अवधि में भी राखी प्राप्त कर लोगों में काफी खुशी देखी गई. साथ ही कोरोनाकाल में भी अपनी सेवाएं निरंतर जारी रखने के लिए लोगों ने डाक विभाग को धन्यवाद भी दिया. डाक विभाग की मानें तो राखियों की सबसे अधिक डिलीवरी रविवार को ही होगी. स्थिति को समझते हुए डाक विभाग लगातार तत्परता से काम कर रहा है.

नालंदा: सोमवार को भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाना है. इस बार कोरोना के कारण कई भाई-बहन एक-दूसरे से दूर हैं. ऐसे में डाक के जरिए राखी भेजी जा रही है. पर्व से पहले बहनों का संदेश भाई तक पहुंच सके, इसके लिए डाकघर रविवार को भी खोले गए हैं.

डाक अधीक्षक उदयभान सिंह के निर्देश पर नालन्दा के सभी डाकघर छुट्टी के दिन भी खुले हैं. डाकिया सुबह से लेकर शाम तक बहनों की राखी को उनके भाईयों तक पहुंचाएंगे. कोरोना काल में पहले ही पर्व-त्योहारों की रंगत फीकी हो गई है. ऐसे में इस साल राखी और उपहार एक-दूसरे तक पहुंचाकर भाई-बहन रक्षा बंधन का त्योहार मनाएंगे.

nalanda
रविवार को खुले डाकघर

लोगों में डाक विभाग के काम के प्रति खुशी
लॉकडाउन अवधि में भी राखी प्राप्त कर लोगों में काफी खुशी देखी गई. साथ ही कोरोनाकाल में भी अपनी सेवाएं निरंतर जारी रखने के लिए लोगों ने डाक विभाग को धन्यवाद भी दिया. डाक विभाग की मानें तो राखियों की सबसे अधिक डिलीवरी रविवार को ही होगी. स्थिति को समझते हुए डाक विभाग लगातार तत्परता से काम कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.