ETV Bharat / state

बिहार: भरी अदालत में जज के सामने पुलिसकर्मी ने की वकील की पिटाई

दहेज हत्या के मामले में पुलिस सिपाही ने एक वकील को पीट दिया. दरअसल, जिस महिला के केस की सुनवाई चल रही थी. वो पुलिस जवान की बहन थी.

नालंदा से राकेश की रिपोर्ट
नालंदा से राकेश की रिपोर्ट
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 11:45 PM IST

नालंदा: बिहार शरीफ कोर्ट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दहेज प्रताड़ना के मामले में अपनी बहन के पक्ष में गवाही देने आए बिहार पुलिस के जवान ने जज के सामने वकील को पीट दिया. फिर क्या था, जज के आदेश पर पुलिस और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया.

दरअसल, दरभंगा में पुलिस बल में पदस्थापित मंटू कुमार अपनी बहन के दहेज प्रताड़ना के मामले में गवाही देने आये था. विपक्ष के वकील के किये गए सवाल पर मंटू भड़क उठा. इसके बाद मंटू ने जज के सामने ही वकील की पिटाई कर दी. हालांकि, आरोपी पुलिस वकील के ऊपर अपशब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है.

नालंदा से राकेश की रिपोर्ट

अधिवक्ताओं में आक्रोश
इधर इस घटना से आक्रोशित नालंदा जिला अधिवक्ता संघ ने आरोपी का केस नहीं लड़ने का निर्णय ले लिया है. नालंदा जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव दिनेश कुमार का कहना है कि इस मामले में न तो कोई वकील पैरवी करेगा और न ही इन लोगों का केस लड़ेगा. व्यवहार न्यायालय के एडीजे-टू उपेंद्र कुमार ने बताया कि कोर्ट में इस आरक्षी की बहन का मामला चल रहा था. जिसमें आरोपित कृष्ण नंदन यादव की ओर से वकील कृष्णा प्रसाद दलीलें दे रहे थे.

नालंदा: बिहार शरीफ कोर्ट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दहेज प्रताड़ना के मामले में अपनी बहन के पक्ष में गवाही देने आए बिहार पुलिस के जवान ने जज के सामने वकील को पीट दिया. फिर क्या था, जज के आदेश पर पुलिस और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया.

दरअसल, दरभंगा में पुलिस बल में पदस्थापित मंटू कुमार अपनी बहन के दहेज प्रताड़ना के मामले में गवाही देने आये था. विपक्ष के वकील के किये गए सवाल पर मंटू भड़क उठा. इसके बाद मंटू ने जज के सामने ही वकील की पिटाई कर दी. हालांकि, आरोपी पुलिस वकील के ऊपर अपशब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है.

नालंदा से राकेश की रिपोर्ट

अधिवक्ताओं में आक्रोश
इधर इस घटना से आक्रोशित नालंदा जिला अधिवक्ता संघ ने आरोपी का केस नहीं लड़ने का निर्णय ले लिया है. नालंदा जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव दिनेश कुमार का कहना है कि इस मामले में न तो कोई वकील पैरवी करेगा और न ही इन लोगों का केस लड़ेगा. व्यवहार न्यायालय के एडीजे-टू उपेंद्र कुमार ने बताया कि कोर्ट में इस आरक्षी की बहन का मामला चल रहा था. जिसमें आरोपित कृष्ण नंदन यादव की ओर से वकील कृष्णा प्रसाद दलीलें दे रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.