ETV Bharat / state

नालंदा: पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार - nalanda gun factory

नालंदा में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान हथियार बनाने वाले उपकरण के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है.

nalanda
मिनी गन फैक्ट्री
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 4:36 PM IST

नालंदा: पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार के निर्देश पर चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी थाना शराब, अवैध हथियार और तस्करों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में हिलसा थाना पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि मिली है. शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.

हथियार बनाने का काम
इस दौरान पुलिस ने हथियार, गोली और भारी मात्रा में हथियार बनाने वाले उपकरण के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में हथियार बनाने और बिक्री का काम किया जा रहा है.

डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित
डीएसपी कृष्ण मुरारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित कर शनिवार की शाम को छापेमारी की गयी. जहां हथियार निर्माण करते रंगे हाथ मुख्य धंधेबाज बालेश्वर रविदास और कारीगर प्रमोद विंद समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

8 जिंदा कारतूस बरामद
इस छापेमारी में मौके पर 2 एसएलआर के मैगजीन, तीन हथियार, 8 जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में हथियार बनाने वाले उपकरण को बरामद किया है. डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि पकड़े गए धंधेबाज के निशानदेही पर अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभी जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है.

कई अधिकारी रहे मौजूद
मिली जानकारी के अनुसार चुनाव में बड़े पैमाने पर हथियार की सप्लाई करने की तैयारी चल रही थी. फिलहाल इस कारोबार से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है. इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, सअनी सुबोध कुमार सिंह, राजकिशोर, सिपाही मनोहर कुमार, मुन्ना कुमार के अलावे सशस्त्र बल शामिल रहे.

नालंदा: पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार के निर्देश पर चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी थाना शराब, अवैध हथियार और तस्करों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में हिलसा थाना पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि मिली है. शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.

हथियार बनाने का काम
इस दौरान पुलिस ने हथियार, गोली और भारी मात्रा में हथियार बनाने वाले उपकरण के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में हथियार बनाने और बिक्री का काम किया जा रहा है.

डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित
डीएसपी कृष्ण मुरारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित कर शनिवार की शाम को छापेमारी की गयी. जहां हथियार निर्माण करते रंगे हाथ मुख्य धंधेबाज बालेश्वर रविदास और कारीगर प्रमोद विंद समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

8 जिंदा कारतूस बरामद
इस छापेमारी में मौके पर 2 एसएलआर के मैगजीन, तीन हथियार, 8 जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में हथियार बनाने वाले उपकरण को बरामद किया है. डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि पकड़े गए धंधेबाज के निशानदेही पर अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभी जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है.

कई अधिकारी रहे मौजूद
मिली जानकारी के अनुसार चुनाव में बड़े पैमाने पर हथियार की सप्लाई करने की तैयारी चल रही थी. फिलहाल इस कारोबार से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है. इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, सअनी सुबोध कुमार सिंह, राजकिशोर, सिपाही मनोहर कुमार, मुन्ना कुमार के अलावे सशस्त्र बल शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.