नालंदा: जिले में बीते 3 जनवरी को नूरसराय से अगवा हुई एक छात्रा को नालंदा पुलिस ने झारखंड पुलिस की मदद से बरामद कर लिया है. छात्रा को पुलिस ने झारखंड के तिलैया से बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 3 जनवरी को छात्रा अपने घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी. तभी रास्तें में 4 बदमाशों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया. इस दौरान छात्रा ने अपने आप को बचाने के लिए काफी शोर मचाई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने छात्रा बचाने का प्रयास भी किया. फिर भी चारों बदमाश उसे लेकर फरार हो गए.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
घटना के बाद छात्रा के पिता ने स्थानीय थाना में अपने गांव के एक पड़ोसी पर नामदज प्राथमिकी दर्ज करवाई. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस छात्रा की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को पता चला की अपहृत छात्रा झारखंड में है. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने झारखंड पुलिस की मदद से छात्रा को बरामद कर लिया.छात्रा के बरामद होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.