नालंदा: कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे देश में छाया हुआ है. हालांकि नालंदा में अभी एक भी पॉजिटिव मरीज की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस-प्रशासन इस बीमारी को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. इसको लेकर जिले में बुधवार को पुलिस कर्मियों के बीच मास्क और सैनिटाइजर बांटा गया.
सरकार की ओर से लॉक डाउन का आदेश जारी किया गया है. नालंदा में सरकार के लॉक डाउन के आदेश को पालन कराने के लिए पुलिस सख्ती से काम काम कर रही है. साथ ही खुद की टीम में मास्क और सैनिटाइजर बांटकर लोगों को जागरूक कर रही है.
लोगों की सेवा में जुटी पुलिस
नालंदा पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने बताया कि सभी पुलिस कर्मियों के बीच मास्क, सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि बैरक में भी पुलिस कर्मियों के लिए साबुन और सैनिटाइजर दिया गया है. ताकि पुलिसकर्मी सुरक्षित रह कर आम लोगों की सेवा में लगे रहे. पुलिस अधीक्षक ने ये भी कहा कि लॉक डाउन के आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती भी बरत रही है. बेवजह घूमने वालों को परिवार और समाज का दुश्मन होने का स्लोगन लिखा कागज लेकर फोटो खींचया जा रहा है.
सतर्क हैं पुलिसकर्मी
बता दें कि लॉक डाउन के आदेश का पालन कराने में जुटे पुलिस कर्मियों की ओर से संदिग्ध पाए जाने वाले लोगों का मेडिकल जांच भी कराया जा रहा है. बिहार शरीफ के अस्पताल मोड पर बाहर से आने की बात कही जाने के बाद पुलिसकर्मी सतर्क हो गए हैं. वैसे व्यक्ति की तुरंत मेडिकल जांच के लिए पुलिस की निगरानी में लगी है. साथ ही सदर असप्ताल जांच कराया जा रहा है.
'नालंदा में सेफ हैं लोग'
मालूम हो कि नालंदा जिले में करीब 1000 लोगों का कोरोना संबंधित बीमारी को लेकर मेडिकल जांच कराया गया है. जहां एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया है. नालंदा के सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना मरीज को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग और सतर्क है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार संदिग्ध मरीजों की जांच कराई जा रही है.