नालंदाः पावापुरी सहायक थाना पुलिस (Pawapuri Police Station) ने ट्रक खलासी की हत्या का खुलासा (police disclosed murder case in nalanda) 48 घंटे के अंदर कर दिया. साथ ही इस मामले में ट्रक सहित हत्यारे को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसकी जानकारी पावापुरी थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने दी. उन्होंने बताया कि हत्यारा कोई और नहीं बल्कि खुद ट्रक का मालिक था.
ये भी पढ़ेंः पटना के इस पुलिस वाले की हनक तो देखिए.. सरेआम थाने में महिला से कहा- 'अपने बाप को बुलाओ'
पावापुरी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने हत्यारे के पास से हत्या में उपयोग किए गए लोहे की खंती, दो मोबाइल सहित ट्रक को भी जब्त कर लिया है. घटना की सूचना के बाद डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई और वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने 24 घंटे में हत्यारे को ट्रेस कर मोतिहारी के लाथौड़ा थाना क्षेत्र से ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी बोकोरो चास जोधाडीह मोड़ निवासी घुरल यादव है. गहन पूछताछ में हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी खुद ट्रक का मालिक है. ट्रक मालिक घुरल यादव के एक करीबी का खलासी छोटू कुमार यादव का प्रेम प्रसंग था. जिसकी भनक घुरल यादव को हो गई थी और उसने सुनियोजित तरीके से हत्या की साजिश रची और एक लोहे के धारधार हथियार से छोटू की हत्या कर दी.
बताया जाता है कि घुरल यादव के पास ट्रक चलाने का लाइसेंस भी नहीं था. इसीलिए उसने छोटू कुमार यादव को ट्रक चलाने के लिए खालसी के रूप में साथ रखा था और हत्या को अंजाम दिया. छोटू कुमार यादव झारखंड के बोकारो जिला के चास के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें- VIDEO : 'ई बिहार है भइया... चुनाव जीते हैं... धुआं-धुआं कर देंगे'
बता दें कि शनिवार को चोरसुआ गांव के पास एक होटल के बगल में पटना रांची मार्ग के किनारे छोटू कुमार यादव की हत्या कर उसके शव को झाड़ी में फेंक दिया गया था, शव को पुलिस ने गश्ती के दैरान बरामद किया था. मृतक छोटू के सिर और चेहरे पर गहरे चोट के निशान थे. खून के छींटे सड़क किनारे बिखरे पड़े थे. इसकी सूचना राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार को दी गई उसके बाद गहन छानबीन की गई. तफ्तीश में पता चला की खलासी की हत्या उसके ही ट्रक मालिक घुरल यादव ने की थी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP