नालंदा: डॉक्टर प्रियरंजन प्रियदर्शी हत्याकांड का पुलिस कप्तान ने खुलासा कर दिया है. एसपी निलेश कुमार ने कहा कि इस हत्या में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार हत्या का मुख्य साजिशकर्ता मृतक डॉक्टर का चचेरा भाई है. डॉक्टर के भाई ने अपने बदमाश दोस्तों के साथ इस हत्याकांड को अंजाम दिया गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल की गई बाइक, हथियार के साथ-साथ कई शराब की बोतलें भी बरामद की है.
'वैज्ञानिक तरीके से किया गया था अनुसंधान'
मामले का खुलासा करते हुए एसपी निलेश कुमार ने कहा कि हत्या के बाद पुलिस ने इस मामले में एक टीम का गठन किया था. टीम ने वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू की. मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस को एफएसएल जांच की मदद लेनी पड़ी. उन्होंने कहा कि डॉक्टर के रिश्तेदारों ने ही इस घटना को अंजामा दिया था. हालांकि पुलिस ने अभी गिरफ्तार बदमाशों के नाम की जानकारी नहीं दी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी भी मामले की जांच जारी है. इस वजह से आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता. उन्होंने बताया कि हत्या का आरोपी मृतक डॉक्टर के घर के पास ही रहता था. उसे डॉक्टर के हर गतिविधि के बारे में पूरी जानकारी थी.
'व्यक्तिगत रंजिश के कारण हुई हत्या'
एसपी निलेश कुमार ने बताया कि डॉक्टर की हत्या की मुख्य वजह साजिशकर्ता को प्रताड़ित करना है. आरोप है कि मृतक डॉक्टर गिरफ्तार हत्या के आरोपी को प्रताड़ित और गालियां दिया करता था. इससे तंग आकर उसने हत्याकांड की साजिश रची. एसपी ने बताया कि आरोपी ने अपना पूरा बचपन डॉक्टर के साथ ही गुजारा था. पुलिस ने बताया कि डॉक्टर की हत्या के पहले 2 दिनों से रेकी की जा रही थी. इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
बता दें कि पिछले दिनों बदमाशों ने डॉ. प्रियदर्शी की सरेआम 6 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. हत्याकांड के विरोध में बिहार के सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे. हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर काफी असर पड़ा था.