नालंदाः 18 अप्रैल को अस्थावां थाना क्षेत्र में कपड़ा व्यवसाई के साथ हुए लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में शामिल 4 लोगों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.
ATM कार्ड भी जब्त
पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब दामचक गांव के प्राथमिक विद्यालय से अपराध की योजना बनाते हुए 4 अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा. साथ में कपड़ा व्यवसाई से लूटा हुआ मोबाइल और दूसरे के नाम का चार एटीएम कार्ड भी जब्त किया.
जिंदा कारतूस बरामद
बिहारशरीफ अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी इमरान परवेज ने बताया कि सर्वोत्तम कुमार कपड़ा व्यवसाई के साथ पिछले दिनों लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई थी. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.
आरोपियों पर कई मामले हैं दर्ज
गिरफ्तार चंद्रदीप कुमार के पास से दो कारतूस, एक चाकू और एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. उसके खिलाफ पहले से आर्म्स एक्ट और मारपीट के मामले दर्ज हैं. चंदन और विनीत इस गिरोह का नया सदस्य है. डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के ऊपर हत्या और लूट के कई मामले दर्ज हैं. वहीं, दूसरी तरफ बिहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर के अन्तरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 2 सदस्य को भी गिरफ्तार किया है.