नालंदा: जल जीवन हरियाली समेत अन्य कई गंभीर सामाजिक मुद्दों को लेकर मानव श्रृंखला बनाई गई. इसमें लाखों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. आम लोगों के साथ बच्चे भी घर से बाहर निकले और श्रृंखला में हिस्सा लिया. इस मौके पर जिले के सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधान पार्षद रीना यादव, डीएम योगेंद्र सिंह और एसपी नीलेश कुमार मौजूद रहें.
553 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण
इस बाबत डीएम योगेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में 553 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण हुआ. जिसमें मुख्य मार्ग पर 78.5 किमी और उप मार्ग की लंबाई 474.5 किमी श्रृंखला का निर्माण किया गया. इस कार्यक्रम में 12 लाख 98 हजार लोगों ने भाग लिया.
'पर्यावरण को बचाने के लिए एक साथ आए लोग'
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि प्रकृति की रक्षा के लिए जिले के लोगों ने एकता को दिखाया. लोग सुबह से ही मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए सड़कों पर उतरने लगे और कतारबद्ध हो अपने अपने क्षेत्र में खड़े हो गए. एक दूसरे का हाथ थामें लोगों ने विश्व को पर्यावरण रक्षा का मजबूत संकल्प दिखाया.
हेलीकॉप्टर से ली गई तस्वीर
श्रृंखला का निर्माण सुबह 11:30 से 12:00 बजे के बीच हुआ. इसमें मुख्यमंत्री, राज्यपाल, उप मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष के साथ आम लोग भी शामिल हुए. वहीं, श्रृंखला में स्कूल के छात्र और छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. हेलीकॉप्टर और प्लेन के माध्यम से बन रही मानव श्रृंखला की तस्वीरें ली गई.
नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना
नीतीश कुमार के लिए जल जीवन हरियाली एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न आपदा स्थिति से निपटने के लिए बिहार सरकार ने जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, दहेज बंदी और बाल विवाह उन्मूलन को लेकर श्रृंखला बनाई गई है. सरकार इसकी तैयारी में महीनों से जुटी हुई है. इस श्रृंखला के जरिए सरकार ने विश्व रिकार्ड बनाने का दावा किया है.